Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2018 में फोन के कैमरे इस टेक्नोलॉजी की वजह से हो जाएंगे और भी ज्यादा स्मार्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Aug 2017 12:32 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2018 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स कैमरा के मामले में कैसे बेहतर होंगे

    2018 में फोन के कैमरे इस टेक्नोलॉजी की वजह से हो जाएंगे और भी ज्यादा स्मार्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एंड्रायड स्मार्टफोन्स में हर साल हो रही प्रगति का सबसे बड़ा श्रेय क्वालकॉम को जाता है। यह स्मार्टफोन चिपसेट बनाने वाली मुख्य कंपनियों में से एक है। उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो क्वालकॉम ने पिछले साल सितंबर में क्लियर साइट ड्यूल कैमरा तकनीक पेश की थी। इस तकनीक को इस साल कई हैंडसेट्स में देखे जाने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 इस तकनीक से लैस पहला स्मार्टफोन हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से बेहतर होंगे स्मार्टफोन्स:

    क्वालकॉम के चिपसेट्स ने 2017 के स्मार्टफोन्स को डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर बनाया है। जबकि मार्किट में ऐसी कई कंपनियां हैं जो क्वालकॉम जैसे प्रोड्क्टस उपलब्ध कराती हैं। लेकिन उनसे ज्यादा डिमांड क्वालकॉम की देखी जा सकती है। इसी बीच क्वालकॉम ने कुछ नए फीचर्स की घोषणा की है जो 2018 में आने वाले स्मार्टफोन्स और वीआर प्रोड्क्टस में देख सकेंगे। प्रेस रिलीज के मुताबिक, क्वालकॉम ने नए इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISPs) और कैमरा मॉड्यूल्स के बारे में बताया है। इनके तहत फोटोज की क्वालिटी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही यह एंड्रायड मैन्यूफैक्चरर्स को क्विक प्रोडक्शन को सपोर्ट करेगा।

    कैमरा मॉड्यूल की खासियतें:

    यह कैमरा मॉड्यूल क्वालकॉम द्वारा पिछले साल पेश किए गए स्पेक्ट्रा मॉड्यूल प्रोग्राम का बेहतर अपडेट है। क्वालकॉम ने बताया है कि नया कैमरा मॉड्यूल, सुपीरियर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन (फेशियल रिक्गनाइजेशन और हाई-रेजोल्यूशन डेप्थ सेंसिंग) को सपोर्ट करेगा। नीचे दिए गए वीडियो में इस तकनीक को आप अच्छे से समझ पाएंगे।

    स्त्रोत: एंड्रायड एथॉरिटी

    इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISPs):

    स्पेक्ट्रा ISPs के तहत फोटोग्राफी में काफी सुधार किया गया है जिसमें मल्टी-फ्रेम नॉयस रिडक्शन शामिल है। इससे फोटो क्वालिटी बेहतर और शार्प होगी। साथ ही फोटोज में ग्रेन्स भी कम होंगे।

    यह भी पढ़ें:

    शर्तों के साथ कम हो सकता है रिलायंस जियो का लॉक इन पीरियड

    एप्पल का iOS 11 बीटा 6 अपडेट डाउनलोड के लिए उपलब्ध, जानें क्या होंगे बड़े बदलाव

    जियोफोन आने से टेलिकॉम कंपनियां चिंतित, कारोबार घटने की जताई आशंका