Move to Jagran APP

इस महीने 6000 रुपये में लॉन्च हो सकता है सबसे छोटा एंड्रॉयड फोन

क्या आपने कभी क्रेडिट कार्ड जितना फोन देखा है? अगर नहीं तो जल्द ही एक ऐसा फोन लॉन्च होने जा रहा है जिसका साइज क्रेडिट कार्ड के जितना ही है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 10 Nov 2017 01:41 PM (IST)Updated: Fri, 10 Nov 2017 02:00 PM (IST)
इस महीने 6000 रुपये में लॉन्च हो सकता है सबसे छोटा एंड्रॉयड फोन
इस महीने 6000 रुपये में लॉन्च हो सकता है सबसे छोटा एंड्रॉयड फोन

नई दिल्ली (जेएनएन)। जापानी कंपनी FutureModel एक नया फीचर फोन NichePhone-S लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन का साइज क्रेडिट कार्ड जितना होगा। इस फोन से कॉल्स, मैसेज और म्यूजिक जैसी सुविधाएं इस्तेमाल की जा सकेंगी। यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को 10 नवंबर को 95 डॉलर यानी करीब 6,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

loksabha election banner

NichePhone-S में क्या होगा खास?

इसका फोन का वजन 38 ग्राम और मोटाई 6.5 एमएम होगी। यह फोन एंड्रायड 4.2 पर काम करेगा। यह फोन मीडियाटेक MT6572A से लैस होगा। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसमें सिंगल नैनो-सिम स्लॉट दिया गया होगा। यह 3जी को सपोर्ट करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 550 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। इसकी बैटरी 3 घंटे तक का टॉक टाइम और 72 घंटों का स्टैंडबाय टाइम दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर वैरिएंट में मिलेगा।

इससे पहले हॉन्ग-कॉन्ग की कंपनी चिली इंटरनेशनल होल्डिंग (HK) लिमिटेड ने भारतीय बाजार में दो नए फोन Chilli K188 और Chilli F05 पेश किए थे। Chilli K188 दुनिया का पहला फिजिट स्पीनर मोबाइल है। वहीं, Chilli F05 भारत का पहला ए-जीपीएस तकनीक के साथ आने वाला फीचर फोन है। Chilli K188 को इससे पहले बाहर की मार्किट में लॉन्च किया गया था।

कीमत और उपलब्धता:

दोनों ही फोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, शॉपक्लूज, पेटीएम और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। फिजिट स्पीनर मोबाइल Chilli K188 की कीमत 1,200 रुपये से 1,300 रुपये तक है। इसे गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा Chilli F05 की कीमत 1,500 रुपये से 1,700 रुपये तक है।

Chilli K188 के फीचर्स:

इसमें 1.44 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 128 x 128 है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 125 पीपीआई है। इसमें 32 एमबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो 500 कॉन्टैक्ट्स और 200 एसएमएस को स्टोर करने में सक्षम है। इसमें ब्लूटूथ डायलर फंक्शन दिया गया है जो आपके फोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर फोन करने और रीसीव करने में मदद करता है। इसके अलावा फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 280 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 2जी नेटवर्क पर काम करता है। यानी इसमें आप जियो सिम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसका डिजाइन काफी लाइट है जिससे आप इसे अपनी जेब में भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

ड्यूल कैमरा के साथ फ्लिपकार्ट भारत में लॉन्च कर सकता है Capture Plus स्मार्टफोन

टेलिकॉम और मोबाइल के बाद अब जियो वर्चुअल रियलिटी क्षेत्र में रखेगा कदम

प्राइस वॉर: एयरसेल ने पेश किया कैशबैक और अनलिमिटेड टॉक टाइम ऑफर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.