Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस 7 इंच के टैबलेट के साथ मिल रहा है 1 साल तक फ्री इंटरनेट, कीमत मात्र 5999 रुपये

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 02:00 PM (IST)

    सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी Datawind Inc ने इंटेल पॉवर्ड 7 इंच की स्क्रीन वाला सस्ता टैबलेट लांच कर दिया है। Datawind I 3G7 नाम से लांच हुए इस टैबलेट पीसी की कीमत महज 5999 रुपये रखी गई है।

    Hero Image

    सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी Datawind Inc ने इंटेल पॉवर्ड 7 इंच की स्क्रीन वाला सस्ता टैबलेट लांच कर दिया है। Datawind I 3G7 नाम से लांच हुए इस टैबलेट पीसी की कीमत महज 5999 रुपये रखी गई है। वैसे फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर यह लिस्ट नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: अगर चाहते है 68 रुपये में आईफोन मिले तो ध्यान रखें ये बातें

    Datawind I 3G7 टैबलेट 5.1 एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज इंटेल क्वाडकोर एक्स (3) 64 बिट प्रोसेसर है। इस वॉयस कॉलिंग टैबलेट के साथ यूजर को रिलायंस प्रीपेड जीएसएम सिम पर 1 साल तक इंटरनेट फ्री मिलेगा। इसकी इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है, जिसे 32 जीबी तक मैमोरी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

    इस टैबलेट की खासियत है कि यह 2जी नेट पर फास्ट ब्राउजिंग स्पीड देता है क्योंकि इसमें डाटाविंड का इंटरनेट डिलीवरी प्लेटफॉर्म भी है जिसे 18 अमेरिकी और इंटरनेशनल पेटेंट मिला हुआ है। 3जी और 4जी नेटवर्क पर भी यह फास्ट स्पीड इंटरनेट को इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है।