Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Windows 10 का कोर्टाना आपके लिए खोल सकता है वेबसाइट

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2015 04:10 PM (IST)

    गूगल नाउ व Siri के साथ माइक्रोसॉफ्ट, कोर्टाना में अनेकों संशोधन कर रहा है। विंडोज 10 रेंज के फोन अभी रिलीज होना बाकी है। माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना में अनेकों सशोधन करने की ओर प्रयासरत है। हालांकि विंडोज 10 रेंज के फोंस अभी रिलीज होने को हैं, एक यूजर जिसे इन बातों

    नई दिल्ली। गूगल नाउ व Siri के साथ माइक्रोसॉफ्ट, कोर्टाना में अनेकों संशोधन कर रहा है। विंडोज 10 रेंज के फोन अभी रिलीज होना बाकी है। माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना में अनेकों सशोधन करने की ओर प्रयासरत है। हालांकि विंडोज 10 रेंज के फोंस अभी रिलीज होने को हैं, एक यूजर जिसे इन बातों के बारे में पता है उसने विंडोज 10 फोंस के लिए कोर्टाना के बारे में पुष्टि किया। विंडोज 10 डिवाइसेज जिसमें माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 और माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950XL शामिल है, अगले साल रिलीज होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में आए रिपोर्ट्स के अनुसार, अब यूजर्स पर्सनल असिस्टेंट, कोर्टाना की मदद से चुनिंदा लोकप्रिय साइट्स को खोल सकते हैं जैसे गूगल, विकीपीडिया, फेसबुक, CNN आदि। इसकी मदद से खुलने वाली साइट्स की संख्या सीमित है। फिलहाल यह नया फीचर केवल विंडोज 10 फोंस पर आएगा एंड्रायड व iOS डिवाइसेज पर नहीं। कोर्टाना डिवाइसेज के विकास में माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कोई ऑफिशियल वर्ड सुनने को नहीं मिलेगा। यह फीचर केवल अधिक लोकप्रियता वाले वेबसाइट्स गूगल, विकीपीडिया, फेसबुक के साथ काम करेगा।