कूलपैड ने घटायी डैजन 1 स्मार्टफोन की कीमत
चीन की कंपनी कूलपैड ने उन कंज्यूमर्स के लिए एक सरप्राइज की योजना बनायी है जो इसके बजट स्मार्टफोन डैजन को खरीदने की योजना बना रहे हैं।
नई दिल्ली। चीन की कंपनी कूलपैड ने उन कंज्यूमर्स के लिए एक सरप्राइज की योजना बनायी है जो इसके बजट स्मार्टफोन डैजन को खरीदने की योजना बना रहे हैं।
डैजन 1 स्नैपडील पर 6,999 रुपये में मिल रहा था जो अब 5,999 रुपये में मिलेगा।
कंपनी के अनुसार, 1,00,000 लोग ने डैजन 1 के दूसरे फ्लैश सेल के लिए रजिस्टर किया है।
कंपनी के अनुसार कीमत में यह कटौती, इस वर्ष के शुरुआत में लांच हुए कूलपैड के डैजन (डैजन 1 और डैजन एक्स7) हैंडसेट्स के बिक्री के बेहतर आंकड़े को देखते हुए किया गया है। लांच होने के बाद से यह हैंडसेट विश्व में 5 मिलियन डिवाइसेज बेच रहा है।
कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि पिछले हफ्ते पहले सेल में इस स्मार्टफोन के 10,000 यूनिट मात्र एक मिनट में बिक गए।
मोटोरोला मोटो इ (जेन 2) और रेडमी 2 से इसका कड़ा मुकाबला होगा। 1000 रुपये की कटौती इसकी बिक्री की स्पीड को बढ़ाने में मदद करेगा।
डैजन 1 में 1280 गुणा 720 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है और यह 64 बिट 12 जीएचजेड क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410 सीपीयू व 2 जीबी रैम से लैस है।
यह डिवाइस 8 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ्राया जा सकता है। एंड्रायड 4.4.4 किटकैट पर चलने वाला यह स्मार्टफोन 8 एमपी रियर व 5 एमपी फ्रंट कैमरे से लैस है। इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी डाली गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।