भारत आया ओप्पो नियो 5 स्मार्टफोन
चीन की कंपनी ओप्पो ने नया बजट हैंडसेट नियो 5 को भारत में लांच किया है। 9,990 रुपये में आने वाले इस फोन की घोषणा वर्ष 2014 के अगस्त माह में की गयी थी।
नई दिल्ली। चीन की कंपनी ओप्पो ने नया बजट हैंडसेट नियो 5 को भारत में लांच किया है। 9,990 रुपये में आने वाले इस फोन की घोषणा वर्ष 2014 के अगस्त माह में की गयी थी।
ओप्पो नियो 5 स्मार्टफोन में 480 गुणा 854 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 4.5 इंच आइपीएस कैपसिटीव टचस्क्रीन डिस्प्ले है, इसमें स्क्रैच रोधी ड्रगन ट्रेल ग्लास भी लगाया गया है।
इस डिवाइस में 1.3जीएचजेड क्वाड-कोर मीडिया टेक एमटी 6582 एसओसी के साथ 1 जीबी का रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह डुअल सिम डिवाइस एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है। ओप्पो नियो 5 में सोनीआइएमएक्स179 के साथ 8 एमपी का रियर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है।
3जी को सपोर्ट करने वाला यह हैंडसेट 2,000एमएएच के नॉन रिमूवेबल बैटरी से लैस है।
ओप्पो के नये हैंडसेट्स आर7 और आर7 प्लस जुलाई अंत तक भारत आ जाएगा। कंपनी ने इस डिवाइस को 20 मई को बीजिंग में लांच किया था।
पढ़ें: कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हुआ ओप्पो नियो 5एस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।