Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की वेबसाइट पर लिस्‍ट हुआ ओप्‍पो नियो 5एस

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 19 May 2015 10:51 AM (IST)

    ओप्‍पो कलरओएस अपडेट के नेक्‍स्‍ट वर्जन के साथ थोड़ा व्‍यस्‍त चल रह है। इस बीच कंपनी ने नये मॉडल ओप्‍पो नियो 5एस को लिस्‍ट क दिया है। सूत्रों के अनुसार, ओप्‍पो नियो 5एस पिछले वर्ष लांच हुए नियो 5 का छोटा सा अपडेट है।

    नई दिल्ली। ओप्पो कलरओएस अपडेट के नेक्स्ट वर्जन के साथ थोड़ा व्यस्त चल रह है। इस बीच कंपनी ने नये मॉडल ओप्पो नियो 5एस को लिस्ट क दिया है। सूत्रों के अनुसार, ओप्पो नियो 5एस पिछले वर्ष लांच हुए नियो 5 का छोटा सा अपडेट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोन में 854 गुणा 480 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 4.5 इंच वाला आइपीएस डिस्प्ले और ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 306 जीपीयू है। इस टचस्क्रीन डिस्प्ले का सबसे बेहतर हिस्सा है ‘सेंसिटीविटी’। यह गीले हाथों से भी उपयोग में लाया जा सकता है। ओप्पो ने इस डिवाइस को क्वाड-कोर 1.2 जीएचजेड सीपीयू और एड्रीनो 306 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410 एमएसएम8916 चिपसेट से लैस किया है। इसमें 8 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तब बढ़ाया जा सकता है।

    यह मॉडल एंड्रायड 4.4 किटकैट पर आधारित कलरओएस 2.0.1 पर चलता है। इसके अलावा इसमें 8एमपी का रियर व 2एमपी का फ्रंट कैमरा डाला गया है।

    यह डुअल सिम डिवाइस माइक्रो-सिम और नैनो-सिम को सपोर्ट करता है और साथ इी इसमें एफडीडी-एलटीई नेटवर्क बैंड्स के लिए भी सपोर्ट है। कनेक्टीविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी है। नियो 5एस में 2000 एमएएच की बैटरी लगाई गयी है।

    यह हैंडसेट कुछ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 160 यूरो यानि 11,600 रुपये में उपलब्ध है।

    पढ़ें: भारत में बजट हैंडसेट ‘ज्वाय प्लस’ लेकर आया ओप्पो

    comedy show banner
    comedy show banner