लेनोवो का दावा, Moto E3 Power ने किया धमाल, 1 दिन में बिके 1 लाख स्मार्टफोन
कुछ ही दिनों पहले मोटो ई3 पावर विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर डील के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था
नई दिल्ली। कुछ ही दिनों पहले मोटो ई3 पावर विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर डील के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था| ऐसा माना जा रहा है की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला के नए स्मािर्टफोन Moto E3 पावर ने भारत में जबर्दस्त एंट्री ली है। मोटोरोला का अधिकार रखने वाली कंपनी लेनोवो के मुताबिक मात्र एक दिन में ही इसकी 1 लाख यूनिट बिक गई हैं।
Moto E3 की बिक्री मंगलवार रात 12 बजे से शुरू हुई है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट के ट्वीट के मुताबिक, एक दिन में सबसे ज्यादा फोन बिकने के मामले में इस फोन ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
Moto E3 पावर में 3500 एमएएच की बैटरी है और इसके साथ 10 वॉट का रैपिड चार्जर भी दिया गया है। इसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि मात्र 15 मिनट तक चार्ज करने पर 5 घंटे तक बैटरी लाइफ मिल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।