Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो और एयरटेल की लड़ाई बदली युद्ध में, आरोप-प्रत्यारोप की बौछार

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 03:50 PM (IST)

    जबसे रिलायंस अपना जियो प्लान लेकर आया है तब से ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका सा मच गया है

    जबसे रिलायंस अपना जियो प्लान लेकर आया है तब से ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका सा मच गया है| सभी टेलीकॉम कंपनियां रिलाइंस के इन नए प्लान का विरोध करती नजर आयी| पर अब ये मामला और गर्माता नजर आ रहा है| रिलाइंस जियो के ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 31 दिसंबर तक सभी सेवाएं इंटरनेट डाटा, वॉइस कॉल, मैसेज आदि सभी सेवाएं मुफ्त होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां यूजर्स को तो ये प्लान बेहद पसंद आ रहा है वहीँ एयरटेल और वोडाफोन जैसी टेलिकॉम कंपनियों को खटक रहा है। दरअसल रिलायंस जियो का यह ऑफर बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में सफल रहा है। जिससे टेलिकॉम कंपनियां परेशान हैं और आरोप प्रत्यारोप का यह सिलसिला जारी है। रिलायंस द्वारा एक बयान में कहा गया, "दोनों नेटवर्क्स के बीच मौजूदा कॉल्स का जो प्रवाह है और एयरटेल के पॉइंट्स संवर्धन का जो प्रस्ताव है, वह तब भी इंटरकनेक्शन क्षमता की जरूरत के एक-चौथाई से भी कम है।" हर दिन दोनों नेटवर्क के बीच दो करोड़ कॉल से अधिक कॉल नाकाम हो रहे हैं। यह सेवा की गुणवत्ता के मानदंड से बहुत पीछे है और यह अनुपात खतरनाक है। दोनों दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के उपभोक्ताओं के हित में तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है।

    यह भी पढ़े,

    कॉल डिटेल्स से व्हाट्सएप मैसेज तक, इन तरीकों से मिल सकती है किसी भी स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स

    अपनाएं ये ट्रिक, किसी को भी करें फोन कॉल नहीं दिखेगा आपका नंबर

    अब घर बैठे मिनटों में बनाएं मच्छरों को भगाने वाली तोड़ू मशीन

    comedy show banner
    comedy show banner