जियो और एयरटेल की लड़ाई बदली युद्ध में, आरोप-प्रत्यारोप की बौछार
जबसे रिलायंस अपना जियो प्लान लेकर आया है तब से ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका सा मच गया है
जबसे रिलायंस अपना जियो प्लान लेकर आया है तब से ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका सा मच गया है| सभी टेलीकॉम कंपनियां रिलाइंस के इन नए प्लान का विरोध करती नजर आयी| पर अब ये मामला और गर्माता नजर आ रहा है| रिलाइंस जियो के ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 31 दिसंबर तक सभी सेवाएं इंटरनेट डाटा, वॉइस कॉल, मैसेज आदि सभी सेवाएं मुफ्त होंगी।
जहां यूजर्स को तो ये प्लान बेहद पसंद आ रहा है वहीँ एयरटेल और वोडाफोन जैसी टेलिकॉम कंपनियों को खटक रहा है। दरअसल रिलायंस जियो का यह ऑफर बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में सफल रहा है। जिससे टेलिकॉम कंपनियां परेशान हैं और आरोप प्रत्यारोप का यह सिलसिला जारी है। रिलायंस द्वारा एक बयान में कहा गया, "दोनों नेटवर्क्स के बीच मौजूदा कॉल्स का जो प्रवाह है और एयरटेल के पॉइंट्स संवर्धन का जो प्रस्ताव है, वह तब भी इंटरकनेक्शन क्षमता की जरूरत के एक-चौथाई से भी कम है।" हर दिन दोनों नेटवर्क के बीच दो करोड़ कॉल से अधिक कॉल नाकाम हो रहे हैं। यह सेवा की गुणवत्ता के मानदंड से बहुत पीछे है और यह अनुपात खतरनाक है। दोनों दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के उपभोक्ताओं के हित में तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।