Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले चार महीने के दौरान कॉल ड्रॉप 60 फीसद हुई कम: मनोज सिन्हा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 10:00 AM (IST)

    सिन्हा ने कहा कि सरकार मजबूत आइसीटी इंफ्रास्क्ट्रक्चर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इसके जरिए शहर और गांव के बीच की खाई पाट रही है

    पिछले चार महीने के दौरान कॉल ड्रॉप 60 फीसद हुई कम: मनोज सिन्हा

    नई दिल्ली (आइएएनएस)। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि पिछले चार महीनों में कॉल ड्रॉप में 60 फीसद की कमी आई है। यह संकेत ताजा आंकड़ों से मिले हैं। उद्योग संगठन सीआइआइ द्वारा आयोजित कांफ्रेंस बिल्डिंग आइसीटी- इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्ट दि अनकनेक्ट के बाद सिन्हा ने कहा कि आने वाले समय में स्थिति सिर्फ सुधरेगी क्योंकि अब स्पेक्ट्रम की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विभिन्नता वाले देश में कनेक्टिविटी के लिए इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आइसीटी) अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे समाज का समग्र विकास होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिन्हा ने कहा कि सरकार मजबूत आइसीटी इंफ्रास्क्ट्रक्चर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इसके जरिए शहर और गांव के बीच की खाई पाट रही है। सिन्हा ने कहा कि सरकार अनुकूल नीतियां अपना रही है। उसने स्पेक्ट्रम की शेयरिंग व ट्रेडिंग, ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बनाने, मोबाइल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और टावरों की शेयरिंग के लिए कदम उठाये हैं। उन्होंने टिकाऊ विकास के लिए पर्यावरण अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी पर भी जोर दिया।

    टावर के रेडिएशन का डर बेवजह:

    संचार मंत्री ने मोबाइल टावर के रेडिएशन को लेकर चिंता को खारिज करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर किसी भी स्टडी में यह साबित नहीं हुआ है कि रेडिएशन के कारण स्वास्थ्य को नुकसान होता है। हाल में सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल टावर से कैंसर होने के दावे वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए एक मोबाइल टावर बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद रेडिएशन को लेकर फिर से आशंकाएं व्यक्त की जाने लगीं।

    यह भी पढ़ें:

    Vivo का खास V5s स्मार्टफोन 27 अप्रैल को होगा लॉन्च, सेल्फी होगी दमदार

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 के प्री ऑर्डर का आंकड़ा 10 लाख के पार: रिपोर्ट

    आइडिया जून में शुरु करने जा रही है पेमेंट बैंक सर्विस, जानिए आम आदमी को मिलेंगे क्या फायदे

    comedy show banner