Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी..मोबाइल पर बिना इंटरनेट के ही करें फेसबुक पोस्ट अपडेट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Jun 2014 05:58 AM (IST)

    फेसबुक यूजर्स के लिए खुशखबरी है। मोबाइल पर अब बिना इंटरनेट के ही फेसबुक अपडेट पोस्ट किया जा सकेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पश्चिमी और उत्तरी जोन में निजी कंपनी के साथ मिलकर इंटरनेट मुक्त फेसबुक चलाने की सुविधा देने जा रहा है। इसमें यूपी समेत उत्तर भारत के समस्त राज्य और पश्चिम भार

    Hero Image

    अलीगढ़, [आशीष गुप्ता]। फेसबुक यूजर्स के लिए खुशखबरी है। मोबाइल पर अब बिना इंटरनेट के ही फेसबुक अपडेट पोस्ट किया जा सकेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पश्चिमी और उत्तरी जोन में निजी कंपनी के साथ मिलकर इंटरनेट मुक्त फेसबुक चलाने की सुविधा देने जा रहा है। इसमें यूपी समेत उत्तर भारत के समस्त राज्य और पश्चिम भारत के राज्यों में सुविधा शुरू की जाएगी। इसका परीक्षण बीएसएनएल के पूर्वी और दक्षिणी जोन में किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सेवा अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सर्विस डाटा (यूएसएसडी) पर आधारित होगी। इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। सामान्य मोबाइल कनेक्शन पर फेसबुक अपडेट उतनी ही स्पीड से होगा, जितनी स्पीड में 3जी इंटरनेट पर होता है। वॉल पोस्ट, मैसेजिंग, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना व स्वीकारना, फ्रेंड की वॉल पर पोस्ट करना, बर्थ डे रिमाइंडर देखना समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी।

    20 रुपये में महीनेभर

    इससे सस्ता फेसबुक अपडेट नहीं हो सकता। बीएसएनएल इस सुविधा के तहत 20 रुपये में महीनेभर फेसबुक अपडेट किया जा सकता है। कम दिनों के अन्य प्लान भी लॉंच किए जाएंगे। चार रुपये में तीन दिन और 10 रुपये में सप्ताह भर फेसबुक चलाने का मौका भी मिलेगा। इसे शुरू करने के लिए 'स्टार 325 हैश' लगाकर डायल करना होगा।

    महंगे हुए इंटरनेट प्लान

    बीएसएनएल ने इंटरनेट प्लान महंगे कर दिए हैं। 139 रुपये में ग्राहक को कुछ दिन पहले तक 1 जीबी डाटा महीने भर चलाने के लिए मिलता था। अब इतने ही रुपये मे इतना डाटा महज 21 दिनों के लिए मिलेगा। महीने भर एक जीबी डाटा 155 रुपये में मिलेगा।

    बीएसएनएल के जीएम राम विलास वर्मा का कहना है कि कम खर्च में फेसबुक यूजर्स के लिए नई सुविधा देने जा रहे हैं। इसके आदेश हो गए हैं। जल्द सुविधा लोगों के मोबाइल पर होगी।

    पढ़ें: फेसबुक पर पीएमओ का शानदार आगाज, चार दिन में ही मचाया धमाल