Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल के नए प्रीपेड ऑफर जियो एयरटेल को दे रहे कड़ी टक्कर, कंपनी ने किया दावा

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 01:06 PM (IST)

    कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया की इन प्लान्स को फिलहाल वापस लेने का कोई इरादा नहीं है और आगे भी हाल-फिलहाल में ऐसा नहीं होने वाला है

    बीएसएनएल के नए प्रीपेड ऑफर जियो एयरटेल को दे रहे कड़ी टक्कर, कंपनी ने किया दावा

    नई दिल्ली (एजेंसी)। टेलिकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने कहा की कंपनी द्वारा लॉन्च किये गए नए वैल्यू प्लान्स इस प्रतिस्पर्धिक माहौल में मार्किट में अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए लाये गए हैं। कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया की इन प्लान्स को फिलहाल वापस लेने का कोई इरादा नहीं है और आगे भी हाल-फिलहाल में ऐसा नहीं होने वाला है। बीएसएनएल ने तीन नए प्लान लॉन्च किये हैं। इसकी कीमत 349 रुपये, 334 रुपये और 395 रुपये है। इन प्लान्स के साथ कंपनी स्कीम के अनुसार 3G डाटा और टॉक टाइम दे रही है। बीएसएनएल ने अपनी डाटा कीमत घटाकर 1.2 रुपये प्रति GB कर दी है। कंपनी के अनुसार भारत में उपलब्ध प्लान्स में यह सबसे प्रतिस्पर्धी है। 334 रुपये के टैरिफ वाउचर के साथ प्रतिदिन 3GB डाटा लिमिट के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार यही प्रश्न पूछा जाता है की क्या बीएसएनएल इन प्रमोशनल वॉउचर्स को मात्र 3 महीनों में वापस ले लेगा? बीएसएनएल ऑफिशियल्स के अनुसार- इन तीन पैक्स को उपभोक्ताओं के बड़े सेगमेंट को ध्यान में रख कर लाया गया है। इसमें यूजर्स की डाटा और वॉयस की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। यह प्लान्स मौजूदा यूजर्स को रोके रखने के साथ-साथ नए यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लाया गया है। 

    आपको याद दिला दें, बीएसएनएल ने कौन-से तीन नए प्लान हाल ही में लॉन्च किये हैं:

    तुरुप का इक्का प्लान: 333 रुपये

    इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 3जी डाटा दिया जाएगा। इसमें 3 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा, जिसके बाद डाटा स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी। इसकी भी वैधता 90 दिनों की है। गौर किया जाए तो कंपनी 1.23 रुपये में 1 जीबी डाटा दे रही है। वहीं, 90 दिनों में 270 जीबी डाटा मिलेगा।

    दिल खोल के बोल प्लान: 349 रुपये

    इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी), अनलिमिटेड 3जी डाटा दिया रहा है। इस प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन डाटा इस्तेमाल करने के बाद डाटा स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

    नेहले पर दहला प्लान: 395 रुपये

    यूजर्स को अनलिमिटेड 3जी डाटा दिया रहा है। इस प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन डाटा इस्तेमाल करने के बाद डाटा स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी। साथ ही इसमें बीएसएनएल के नेटवर्क पर 3000 कॉलिंग मिनट दिए जा रहे हैं और 1800 कॉलिंग मिनट अन्य नेटवर्क पर फ्री दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 71 दिनों की है।

    इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा 339 रुपये के प्लान में मिल रहे प्रतिदिन डाटा में बढ़ोतरी की है। पहले इसमें 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता था, लेकिन अब यह 3 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:

    Vivo V5s सेल्फी सेंट्रिक 20 MP कैमरे के साथ भारत में आज होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

    हुआवे Honor 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है खासियत

    टेक न्यूज Weekly Wrap up, नए लॉन्च से दिलचस्प फीचर्स तक यह है भारत में हुई 5 बड़ी खबरें