Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने लॉन्च किया रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान, मात्र 156 रुपये में मिल रहा है 7 जीबी डाटा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 10:00 AM (IST)

    भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने रिलायंस जियो से भी सस्ता डाटा प्लान लॉन्च किया है

    BSNL ने लॉन्च किया रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान, मात्र 156 रुपये में मिल रहा है 7 जीबी डाटा

    नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने यूजर्स को होली का तोहफा दिया है। कंपनी ने रिलायंस जियो से भी सस्ता डाटा प्लान लॉन्च किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल ने 156, 198, 291 और 549 रुपये के प्लान को ज्यादा डाटा के साथ अपग्रेड कर दिया है। आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह ऑफर 17 मार्च 2017 या उससे पहले रिचार्ज करवाने वालों को ही दिया जाएगा। यह ऑफर नए और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है प्लान?

    156 रुपये के प्लान में पहले 10 दिन की वैधता के साथ 4 जीबी डाटा मिलता था। वहीं, अब 28 दिन की वैधता के साथ 7 जीबी डाटा दिया जाएगा। 198 रुपये वाले पैक को पहले जैसा ही रखा गया है, बस उसका डाटा बढ़ाकर 4 जीबी कर दिया गया है। साथ ही 291 रुपये वाले प्लान में 28 जीबी डाटा 28 दिन की वैधता के साथ मिल रहा है। जबकि 549 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ 30 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

    इससे पहले बीएसएनएल ने जल्द ही 4जी सर्विस की शुरुआत करने की बात कही है। कंपनी ने देशभर में करीब 28,000 मोबाइल टावर लगाने का एलान किया है। इसके जरिए सभी 2जी साइटों को 3जी और 4 जी से बदल दिया जाएगा। कंपनी साल 2017-18 के आखिरी तक कुछ चुनिंदा स्थानों पर बीएसएनएल 4जी सेवाएं शुरु कर सकती है। कंपनी अपने 3जी स्पेक्ट्रम के कुछ हिस्से का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए करने की योजना बना रही है

    यह भी पढ़े,

    ट्राई ने अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड कंपनियों से सेवा में कमी की शिकायत पर मांगा जवाब 

    रिलायंस ने पेश किया Joy of Holi ऑफर, 49 रुपये में मिल रहा 4जी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    इन स्मार्टफोन्स में पहले से ही इंस्टॉल आ रहे वायरस वाले एप्स, हैक हो सकती है आपकी निजी जानकारी