Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राई ने अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड कंपनियों से सेवा में कमी की शिकायत पर मांगा जवाब

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Mar 2017 06:30 PM (IST)

    ट्राई ने ग्लोबल कार्ड पर सेवा की गुणवत्ता और ग्राहकों की असुविधा के बारे में जवाब देने को कहा है

    ट्राई ने अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड कंपनियों से सेवा में कमी की शिकायत पर मांगा जवाब

    नई दिल्ली। ट्राई ने अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड और ग्लोबल कॉलिंग कार्ड कंपनियों से विदेश जाने वाले ग्राहकों को सेवाओं में प्राप्त हो रही कमियों का मामला उठाया और इसपर उनसे जवाब मांगा है। ट्राई ने पिछले हफ्ते ही ऐसी आठ-नौ कंपनियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ट्राई ने ग्लोबल कार्ड पर सेवा की गुणवत्ता और ग्राहकों की असुविधा के बारे में जवाब देने को कहा है। इस बैठक में मैट्रिक्स, यूनीकनेक्ट और वनवर्ल्डव टेलीसर्विसेज जैसी कंपनियां शामिल हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों की मानें तो एसएमएस के जरिये एक सर्वे कराया गया, जिसमें ऐसे कॉलिंग या सिम कार्ड्स के बारे में पूछा गया। सर्वे में अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड और ग्लोबल कॉलिंग कार्ड इस्तेमाल करने वाले करीब आधे ग्राहकों ने सेवाओं के प्रति असंतोष जताया है। इनमें से कुछ ग्राहकों ने कहा है कि उनका कार्ड थोड़ा बहुत ही काम आया। वहीं, कुछ ने कहा कि उनका कार्ड बिल्कुल नहीं चला। सूत्र ने कहा कि इस सर्वे के बाद ट्राई ने इस मामले पर ध्यान दिया है।

    ट्राई ने इस मामले पर कंपनियों को जवाब तलब किया है। साथ ही उन्हें एक-दो दिन में ही इस पर जवाब देने को कहा है। माना जा रहा है कि ट्राई भारत में बेचे जाने वाले वै ग्लोबल श्विक कॉलिंग कार्ड की सेवाओं को सुधारने के उपायों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस ने पेश किया Joy of Holi ऑफर, 49 रुपये में मिल रहा 4जी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    इन स्मार्टफोन्स में पहले से ही इंस्टॉल आ रहे वायरस वाले एप्स, हैक हो सकती है आपकी निजी जानकारी

    भारत में डेढ़ गुना हुआ ऑनलाइन डेटिंग सर्च