Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो को टक्कर देने BSNL अपने यूजर्स को दे रही 1 जीबी इंटरनेट डाटा बिल्कुल फ्री

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 11:09 AM (IST)

    बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को 1 जीबी फ्री डाटा देने की पेशकश की है

    जियो को टक्कर देने BSNL अपने यूजर्स को दे रही 1 जीबी इंटरनेट डाटा बिल्कुल फ्री

    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को 1 जीबी फ्री डाटा देने की पेशकश की है। यह ऑफर केवल उन यूजर्स के लिए है, जो बीएसएनएल का कनेक्शन तो इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कंपनी की डाटा सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं। बीएसएनएल ने यह प्लान रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। यह ऑफर पूरे देश के लिए उपलब्ध कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ऑफर?

    इस ऑफर के तहत कंपनी 339 रुपये के रिचार्ज में 28 दिनों के लिए यूजर्स को 2 जीबी 3जी डाटा देगी। इसके अलावा इस प्लान में बीएसएनएल से बीएसएनएल के नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दी है। आपको बता दें कि इस ऑफर में अन्य नेटवर्क पर 25 मिनट प्रतिदिन की लिमिट है। 25 मिनट के बाद यूजर को 25 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। 339 रुपये के प्लान को कंपनी ने दोबारा लॉन्च किया है। पहले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी का डाटा दिया जाता था। लेकिन अब कंपनी ने इसमें 1 जीबी डाटा बढ़ाकर 2 जीबी कर दिया है।

    कंपनी का क्या है कहना?

    इस फ्री डाटा ऑफर के बारे में कंपनी ने कहा है कि उन्होंने डिजिटल इंडिया के प्रसार और प्रीपेड इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अपने यूजर्स को विशेष फ्री ऑफर देने का फैसला किया है। वहीं, बीएसएनएल ने 2 जीबी डाटा प्रतिदिन के उद्योग में इस प्लान को अबतक की सबसे अच्छी पेशकश बताया है।

    यह भी पढ़े,

    Nokia 150 डुअल फीचर फोन फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भारत में उपलब्ध, कीमत मात्र 2299 रुपये

    जियो प्राइम मेंबरशिप की आगे बढ़ सकती है तारीख, उम्‍मीद से कम ग्राहकों ने कराया रजिस्ट्रेशन

    मार्च 2017 में लॉन्च हुए ये हैं टॉप 7 बेस्ट स्मार्टफोन, बैटरी और कीमत के मामले में हैं कमाल

    comedy show banner
    comedy show banner