कम कीमत में मिल रहा ब्लैकबेरी जेड 10
ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपनी इस डिवाइस के रेट बेहद कम दिए हैं। ब्लैकबेरी ने जब इस डिवाइस लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत 43,4

नई दिल्ली। ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपनी इस डिवाइस के रेट बेहद कम दिए हैं। ब्लैकबेरी ने जब इस डिवाइस लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत 43,490 रुपये थी।
ब्लैकबेरी जेड10 एलटीई 4जी को सपोर्ट करता है। जेड10 की 4.2 इंच स्क्रीन 1280 गुणा 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली है। स्क्रीन में कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास नहीं जेनेरिक स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट, 8 एमपी का रिअर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है। जेड10 में 1800 मिली एंपीयर की बैट्री है।
कीमत : 17,990 रुपये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।