जोलो एलटी 900
जोलो एलटी

नई दिल्ली। जोलो एलटी 900 पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसे किसी इंडियन हैंडसेट मैन्युफैक्चरर ने टीडीएलटीई वेर्जन के लिए डेवलप किया है।
जोलो एलटी 900 में हाई डेफिनेशन1280 गुणा 720 पिक्सल रिज्योलूशन वाली 4.3 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले लगी है। इसके अलावा, इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। यह 5 फिंगर टच सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में एंड्रॉयड 4.2 जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है, जो 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 डुअल कोर प्रोसेसर पर चलता है।
प्रोसेसर की कॉम्पैटिबिलिटी के मुताबिक, इसमें 1 जीबी की रैम लगी है। फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह फोन 4जी के अलावा, 3जी को भी सपोर्ट करता है। फोन में 8 एमपी का रियर कैमरा लगा है, जो फुल एचडी रिकॉर्डिंग कर सकता है, जबकि फ्रंट में 1 एमपी का कैमरा लगा है। फोन में 1810 एमएएच की बैट्री लगी है, जो 3जी पर 14 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है।
पढ़ें: जोलो का स्मार्टफोन क्यू 1010
कीमत : 16,999 रुपये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।