Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं जून 2017 तक के 5 बेहतर परफोर्मेंस वाले बजट स्मार्टफोन्स

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 08:00 AM (IST)

    बेहतर कैमरा, ज्यादा बैटरी, ज्यादा स्टोरेज और तेज परफोर्मेंस की चाह रखने वालों के लिये हम अपनी इस खबर में उन 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी रेंज 15 हजार रुपये से भी कम है

    ये हैं जून 2017 तक के 5 बेहतर परफोर्मेंस वाले बजट स्मार्टफोन्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कॉलेज स्टूडेंट हो या जॉब करने वाले लोग हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन हो और उसकी परफोर्मेंस काफी बेहतर हो। यूजर्स ज्यादा तर 15 हजार रुपये तक की रेंज में बेहतर परफोर्मेंस वाला स्मार्टफोन्स यूज करना पसंद करते हैं। बेहतर कैमरा, ज्यादा बैटरी, ज्यादा स्टोरेज और तेज परफोर्मेंस की चाह रखने वालों के लिये हम अपनी इस खबर में उन 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी रेंज 15 हजार रुपये से भी कम है और परफोर्मेंस में काफी तेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. लेनोवो Z2 प्लस:

    इस स्मार्टफोन को पिछले साल 17,999 रुपये की कीमत में सितंबर में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन की अमेजन पर कीमत 13,999 रुपये और फ्लिपकार्ट पर 15,342 रुपये है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ इसमें 1080x1920 पिक्सल वाली 5 इंच की डिसप्ले दी गई है। इस मोबाइल में 13MP का फ्रंट और 8MP का रियर कैमरा है। यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फीचर से लैस है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। लेनोवो ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

    2. कूलपैड कूल 1:

    कूलपैड कूल 1 एक बजट स्मार्टफोन है। यह लीको ली 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसे 3 एंड 4GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 12,999 रुपये और अमेजन 9,999 रुपये है। इसमें 1080x1920 पिक्सल वाली 5.5 इंच की डिसप्ले दी गई है। इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4060mah बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 1.8GHz, ऑक्टा क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 652 प्रोसेसर दिया गया है।

    3. शाओमी रेडमी नोट 4:

    कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट में उतारा है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। 4100mah बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें फ्रंट कैमरा 5MP और रियर कैमरा 13MP दिया गया है।

    4. लेनोवो P2:

    यह फोन कंपनी द्वारा एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा गया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 3 और 4 GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 1080x1920 पिक्सल वाली 5.5 इंच की डिसप्ले दी गई है। 5100mah बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें फ्रंट कैमरा 5MP और रियर कैमरा 13MP दिया गया है।

    5. नूबिया Z11 मिनी:

    नूबिया Z11 मिनी S में 5.2 इंच का (1920×1080 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2 गीगाहर्ट्ज LPDDR3 ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4 जीबी LPDDR3 रैम और 64/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई हे। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। अमेजन पर इसकी कीमत 12,999 रुपये है। 

    यह भी पढ़ें:

    प्री GST सेल : अब तक के बेस्ट DSLR कैमरों पर मिल रहा बिग डिस्काउंट

    GST से पहले इन 8 गैजेट्स पर मिल रहा 70 हजार रुपये तक डिस्काउंट

    शाओमी यूजर्स के लिए रिलायंस जियो दे रहा है 30 GB एक्स्ट्रा डाटा

    comedy show banner
    comedy show banner