Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यह हैं फरवरी 2017 के Best Power Banks, मात्र 465 रुपये में है उपलब्ध

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Feb 2017 05:00 PM (IST)

    हम आपके लिए साल 2017 के बेस्ट पावर बैंक्स की लिस्ट लाएं हैं। ये पावर बैंक चार्जिंग कैपेसिटी, कीमत और एमएएच कैपेसिटी में बेस्ट हैं

    यह हैं फरवरी 2017 के Best Power Banks, मात्र 465 रुपये में है उपलब्ध

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन की बैटरी इस्तेमाल के साथ ही घटती जाती है। ऐसे में यूजर्स स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए Power Bank अपने साथ रखते हैं। अगर पावर बैंक दमदार न हो तो उससे आपका फोन चार्ज नहीं हो पाएगा। साथ ही अगर पावर बैंक की कीमत ज्यादा हो तो उसे हर यूजर अफोर्ड नहीं कर सकता है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए हम आपके लिए साल 2017 के बेस्ट पावर बैंक्स की लिस्ट लाएं हैं। ये पावर बैंक चार्जिंग कैपेसिटी, कीमत और एमएएच कैपेसिटी में बेस्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI Power Bank (16,000 mAh), कीमत- 2040 रुपये: शाओमी बेहतर प्रोडेक्ट कम कीमत में उपलब्ध कराता है। इसकी डिवाइस परफॉर्मेंस के मामले में बेहतरीन होते हैं। यह पावर बैंक मेटल केस का बना हुआ है। इससे एक नॉर्मल फोन 5 बार चार्ज किया जा सकता है।

    Honor Power bank (13,000 mAh), कीमत- 1299 रुपये: हॉनर ने बाजार में कई स्मार्टफोन्स और पावर बैंक लॉन्च किए हैं। ये स्पलैश प्रूफ पावर बैंक है। साथ ही यह डस्ट रेजिस्टेंट भी है।

    MI Power Bank (10,400 mAh), कीमत- 1290 रुपये: इसमें 4 सेल बैटरी दी गई है, जिसमें 9 लेयर्स की सर्किट चिप प्रोटेक्शन दी गई है। इससे वोल्टेज को मॉनिटर किया जाता है और अगर वोल्टेज लिमिट ज्यादा हो जाती है, तो यह अपने आप बंद हो जाता है।

    Hako Pb200 (20,000 mAh), कीमत- 1649 रुपये: मार्किट में उपलब्ध यह सबसे बड़ा पावर बैंक है। इसकी कैपेसिटी 20000 एमएएच है। यह पावर बैंक एक बार में 3 डिवाइस को चार्ज कर सकता है। इसमें लिथियम पोलिमर बैटरी दी गई है।

    Maxx 3000 (3,000 mAH), कीमत- 465 रुपये: अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी अच्छी है और आप सेफ साइड के लिए पावर बैंक रखना चाहते हैं, तो यह एक बेहतर ऑप्शन है।

    यह भी पढ़े,

    अमेजन पर 17499 रुपये का यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 5399 रुपये में

    Snapdeal को मुनाफे में लाने के लिए को फाउंडर्स नहीं लेंगे अपनी सैलरी, 600 लोगों की हो सकती है छटनी

    अब वोडाफोन में बिना नंबर बताएं कराएं रिचार्ज, ये है तरीका