Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम बजट में चाहिए दमदार फीचर्स से लैस Laptop, 13000 रुपये से शुरु इन ऑप्शन्स पर डालें एक नजर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 03:00 PM (IST)

    आज हम आपको 3 लैपटॉप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कम कीमत में बेहतर फीचर्स से लैस हैं

    कम बजट में चाहिए दमदार फीचर्स से लैस Laptop, 13000 रुपये से शुरु इन ऑप्शन्स पर डालें एक नजर

    नई दिल्ली। आजकल हर कोई डिजिटल बनता जा रहा है। सभी कुछ ऑनलाइन होने लगा है। इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग लैपटॉप ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये बेहद ही कॉम्पैक्ट डिजाइन के होते हैं, ऐसे में इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। कामकाजी लोगों के अलावा स्टूडेंट्स भी लैपटॉप खरीदने में इच्छुक नजर आते हैं। लेकिन उन्हें प्रीमियम रेंज नहीं, बल्कि कम बजट में एक बेहतरीन लैपटॉप चाहिए होती है। ऐसे में आपको हम आज 3 लैपटॉप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कम कीमत में बेहतर फीचर्स से लैस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer ChromeBook 11:

    इस लैपटॉप की कीमत 13,990 रुपये है। इसकी स्क्रीन 11.6 इंच की है। यह चौड़ाई 0.7 इंच और वजन 1 किलो है। इसके साथ 100 जीबी गूगल ड्राइव स्पेस भी दिया जाएगा। इसकी बैटरी 8 घंटे का बैकअप देती है।

    Asus ChromeBook Flip:

    इसकी कीमत 21,990 रुपये है। इस लैपटॉप की खासियत यह है कि इसकी स्क्रीन को पीछे की तरफ पूरा मोड़ा जा सकता है। इसमें 9 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है।

    Acer ChromeBook 13:

    इस लैपटॉप की कीमत 29,299 रुपये है। इसमें 13.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके कुछ वेरिएंट्स में टच स्क्रीन फीचर दिया गया है। इसमें बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने में 12 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है।

    यह भी पढ़ें,

    जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन vs आइडिया vs बीएसएनएल, यहां मिलेगी हर ऑफर की जानकारी

    रिलायंस जियो टेलिकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद DTH सेवाओं में भी ला सकता है शानदार ऑफर्स

    एयरसेल लाया Good Nights ऑफर, यूजर्स को हर रोज दिया जाएगा फ्री डाटा