Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन vs आइडिया vs बीएसएनएल, यहां मिलेगी हर ऑफर की जानकारी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 12:07 PM (IST)

    बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने जियो को टक्कर देने के लिए कई ऑफर लॉन्च किए हैं, जिनमें से कुछ हम आपको बताने जा रहे हैं

    जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन vs आइडिया vs बीएसएनएल, यहां मिलेगी हर ऑफर की जानकारी

    नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए महज 11 दिन ही बचे हैं। यूजर्स महज 99 रुपये देकर जियो प्राइम मेंबर बन सकते हैं। इसी बीच कंपनी ने यूजर्स के लिए एक सरप्राइज ऑफर भी पेश किया है, जिसके तहत 99 रुपये के साथ 303 रुपये का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को वही ऑफर मिलेगा, जो हैप्पी न्यू इयर ऑफर में दिया जा रहा था। इस ऑफर के आते ही दूसरी टेलिकॉम कंपनियों में हलचल मच गई है। बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने जियो को टक्कर देने के लिए कई ऑफर लॉन्च किए हैं, जिनमें से कुछ हम आपको बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल की। एयरटेल ने 349 रुपये का ऑफर पेश किया था, जिसके तहत यूजर्स को हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी दी जाएंगी। इस ऑफर में एक शर्त भी है। इसके मुताबिक, 1 जीबी में से 500 एमबी डाटा दिन में और 500 एमबी रात में (रात 3 बजे से सुबह 5 बजे तक) दिया जाएगा।

    वहीं, वोडाफोन ने भी 346 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया था। इसमें हर दिन 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। आपको बता दें कि अगर कोई यूजर पहली बार इस प्लान को इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे दोगुना डाटा (56 जीबी) और दोगुनी वैलिडिटी (56 दिन) दी जाएगी।

    इसके साथ ही आइडिया ने 345 रुपये का डाटा प्लान पेश किया था, जिसके तहत 14 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जाएगी। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। आपको बता दें कि इस प्लान में ग्राहकों को 500 एमबी डाटा रोजाना दिया जाएगा।

    बीएसएनएल ने उन ग्राहकों के लिए प्रतिदिन 1 जीबी डाटा ऑफर पेश किया था, जिन्होंने उसके इंटरनेट प्लान का कभी इस्तेमाल नहीं किया है। इसकी वैधता 28 दिन की होगी।

    यह भी पढ़ें,

    रिलायंस जियो टेलिकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद DTH सेवाओं में भी ला सकता है शानदार ऑफर्स

    एयरसेल लाया Good Nights ऑफर, यूजर्स को हर रोज दिया जाएगा फ्री डाटा

    साथ में iPhone चार्जिंग में लगाकर सोते हैं? तो पढ़िए ये खबर