Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GSM से 5G के दौर में यह हैं बेस्ट 4G बजट स्मार्टफोन

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jul 2017 10:37 AM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको 3 ऐसे बजट स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 4जी सपोर्ट करते हैं

    GSM से 5G के दौर में यह हैं बेस्ट 4G बजट स्मार्टफोन

    नई दिल्ली। जीएसएम (GSM) कनेक्शन से शुरू हुए इंटरनेट स्पीड का सफर अब 5G तक पहुंच चुका है। हालांकि 5G सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अभी हमें कुछ वक्त और इंतजार करना होगा। लेकिन 4G सेवाएं अब भारत में उपलब्ध हैं। खासतौर से इसका श्रेय रिलायंस जियो को दिया जा सकता है। इस कंपनी ने न केवल भारतीय टेलिकॉम सेक्टर की पूरी शकल ही बदल दी, बल्कि आम यूजर्स को 4G इस्तेमाल करने के लिए आकर्षित व प्रेरित भी किया है। 4G या वायरलेस डाटा ट्रांसमिशन नेटवर्क की चौथी जेनरेशन रोजाना के मोबाइल ऑपरेशन के लिए ज्यादा बैंडविड्थ और तेज स्पीड देता है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे 3 बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाए हैं जो बेस्ट 4G सपोर्ट प्रदान करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी रेडमी नोट 4:
    कीमत-
    10,999 रुपये

    इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। जल्द ही इस फोन में MIUI 8 पर आधारित एंड्रायड नॉगट अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

    कैमरा और बैटरी:

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    मोटो जी5 प्लस:
    कीमत- 10,999 रुपये

    इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का द मोस्ट एडवांस्ड रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।

    Lenovo K6 Power:
    कीमत - 9,999 रुपये

    इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगप्रिंट सेंसर दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन खा रहा है च्युइंग गम का कारोबार, जानिए क्या है कनेक्शन

    बजट से लेकर फ्लैगशिप तक इस महीने लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

    पिक्चर और साउंड क्वालिटी के मामले में अव्वल इन टॉप 5 4K टीवी लिस्ट पर डालें एक नजर

     

    comedy show banner
    comedy show banner