Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन, 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस

    इस लिस्ट में 5 ऐसे स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है जो 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा के साथ आते हैं

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 24 Aug 2017 12:09 PM (IST)
    6000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन, 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ही हैंडसेट्स लॉन्च कर रही हैं। पिछले कुछ समय में कंपनियों ने कई ऐसे हैंडसेट्स लॉन्च किए हैं जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ बजट कीमत में उपलब्ध हैं। इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरा से लैस हैं। वहीं, इनकी कीमत 6,000 रुपये से भी कम है। इस लिस्ट में मौजूद सभी स्मार्टफोन्स भारतीय कंपनियों द्वारा ही बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Swipe Elite:
    कीमत: 4,299 रुपये

    इसमें 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक MT6582 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 4जी सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है।

    2. Intex Aqua Crystal Plus:
    कीमत: 5,789 रुपये

    यह फोन एंड्रॉयड 7 नॉगट पर काम करता है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 2100 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

    3. Videocon Krypton 30:
    कीमत: 5,399 रुपये

    इसमें 5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ पर काम करता है।

     

    4. Yu Yunique 2:
    कीमत: 5,999 रुपये

    इसमें 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 2500 एमएएच की बैटरी मौजूद है। 

    Swipe Elite Plus:
    कीमत: 5,999 रुपये

    ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ इस फोन में 5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करने वाले इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    यूजर्स को पसंद आए BSNL के ये 6 टैरिफ प्लान्स, दे रही हर दिन 4 जीबी तक डाटा

    आज शाम से शुरू हो जाएंगे जियो फोन के रजिस्ट्रेशन, जानिए बड़ी बातें

    घर में वाई फाई लगाने का है प्लान, ये हैं 1000 रु तक में आने वाले वायरलेस राउटर्स की लिस्ट