Move to Jagran APP

हीटर खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए ये हैं पांच बेस्ट ऑप्शन

सर्द मौसम आते ही बाजार में हीटर की डिमांड बढ़ने लगती है ऐसे में हम अपनी इस खबर में 2000 रुपये से कम कीमत में आने वाले रूम हीटर को शामिल कर रहे हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Mon, 13 Nov 2017 04:46 PM (IST)Updated: Tue, 14 Nov 2017 11:39 AM (IST)
हीटर खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए ये हैं पांच बेस्ट ऑप्शन
हीटर खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए ये हैं पांच बेस्ट ऑप्शन

नई दिल्ली (जेएनएन)। समय के साथ सर्द मौसम दस्तक दे चुका है ऐसे में हर घर में हीटर की जरुरत होती है। ठंड आने से पहले से ही बाजार में हीटर की खरीदारी शुरु हो जाती है। अगर आप भी एक नया हीटर लेने के सोच रहे हैं तो हमारी यह खबर आपके लिए है। हम अपनी इस खबर में आपको हीटर के कुछ बेहतरीन विकल्प दे रहे हैं जो कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है। आपको बता दे कि हम यहां 2000 रुपये से कम कीमत में आने वाले रूम हीटर को शामिल कर रहे हैं।

loksabha election banner
  • Orpat 1220 1220 Fan Room Heater
  • Maharaja Whiteline RH-109 Blaze Quartz Room Heater
  • Nova NH 1201 silent Fan Room Heater
  • Bajaj RHX 2 RHX 2 Halogen Room Heater
  • Alexus AHH-75 HH-75 Fan Room Heater

Orpat 1220 1220 Fan Room Heater
कीमत:
1,079 रुपये

ऑरपेट कंपनी ने अपना Orpat 1220 रुम हीटर बाजार में उपलब्ध कराया है। यह रूम हीटर ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा, ये 2000w तक पावर कंज्यूम करता है। इस हीटर को खरीदने पर कंपनी यूजर्स को 1 साल की वारंटी दे रही है।

Related image

Maharaja Whiteline RH-109 Blaze Quartz Room Heater
कीमत:
1,099 रुपये

महाराजा वाइटलाइन के इलेक्टॉनिक डिवाइस अपनी परफॉर्मेंस के कारण यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। कंपनी के इस प्रोड्क्ट पर 30 प्रतिशत की छूट दे रही है जिसके बाद इस हीटर को आप 1099 रुपये में खरीद सकते है। यह रूम हीटर ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आता है। वही, यह 800W तक पावर कंज्यूम करता है। यूजर्स को इसमें 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारंटी मिलेगी।

Nova NH 1201 silent Fan Room Heater
कीमत:
1295 रुपये

नोवा कंपनी का यह रूम हीटर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस हीटर को 2,295 रुपये की कीमत में बाजार में पेश किया था लेकिन अब इस हीटर पर 43 प्रतिशत की छूट दे रही है। छूट के बाद यूजर्स इस हीटर को 1,295 रुपये में खरीद सकते हैं। यह हीटर 2000w पावर कंज्यूम करता है। साथ ही, यह हीटर पावर प्रोटेक्शन फीचर से लैस है। कंपनी इस पर 1 साल का वारंटी दे रही है।

Bajaj RHX 2 RHX 2 Halogen Room Heater
कीमत:
1,599 रुपये

यह रूम हीटर में भी ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर को शामिल किया गया है। बजाज हीटर 1000w तक का पावर कंज्यूम करता है। आपको बता दें कि इस पर आपको कोई वारंटी नहीं मिलेगी। कंपनी इस पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दे रही है।

Image result for Bajaj RHX 2 RHX 2 Halogen Room Heater

Alexus AHH-75 HH-75 Fan Room Heater
कीमत:
1999 रुपये

अगर आप 2000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा रूम हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप एलेक्सा AHH को खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे 2499 रुपये में बाजार में उतारा था लेकिन अब इस हीटर की कीमत में 20 प्रतिशत की कटौती करते हुए इसकी कीमत 1999 रुपये रखी गई है। इस हीटर में भी दूसरे हीटर की तरह ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर को शामिल किया गया है। इसके अलावा, यह 2000w तक पावर कंज्यूम करता है। वहीं, यह ऑटो रिवॉलविंग हीटर के साथ आता है। कंपनी इस हीटर पर 1 साल की ऑफ-साइट वारंटी दे रही है।

यह भी पढ़ें:

अगर आपने भी खरीदा है जियो फोन तो ये 7 टिप्स आ सकते हैं आपके काम

लॉक फोन में भी आप डायल कर पाएंगे इमरजेंसी नंबर, बस कीजिए यह सेटिंग

अपने पुराने टैबलेट या स्मार्टफोन का कर सकते हैं खास इस्तेमाल, कीजिए बस ये काम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.