Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस जेनफोन 4 सीरीज के स्मार्टफोन्स मई में हो सकते हैं लॉन्च- रिपोर्ट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 02:00 PM (IST)

    आसुस कंपनी जेनफोन 4 सीरीज के स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च कर सकती है

    आसुस जेनफोन 4 सीरीज के स्मार्टफोन्स मई में हो सकते हैं लॉन्च- रिपोर्ट

    नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस मई महीने में अपने जेनफोन 4 सीरीज के अगले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस महीने की शुरुआत में आसुस के X00GD स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि यह जेनफोन 4 सीरीज का ही हैंडसेट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हो सकते हैं आसुस जेनफोन 4 सीरीज के फीचर्स?

    इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 4850 एमएएच की बैटरी है। फोन में 5.2 इंच का डिस्पले दिया गया होगा। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। पहला वेरिएंट 2जीबी रैम/16जीबी स्टोरेज से लैस होगा। दूसरा वेरिएंट 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, तीसरा वेरिएंट 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है।

    इसके साथ ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी 2017 में मार्किट में 20 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी। सूत्रों के मुताबिक, आसुस ने 2015 में 20.5 मिलियन स्मार्टफोन मार्किट में उपलब्ध कराए थे, जो 2016 में 14.6 फीसदी घटकर 17.5 मिलियन हो गए थे। वहीं, रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि जेनफोन 4 स्मार्टफोन सीरीज पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर होगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी मई में जेनफोन 4 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है।

    इससे पहले CES 2017 में आसुस ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। पहला जेनफोन एआर और दूसरा जेनफोन 3 जूम।