Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 8 में 15 फीट दूरी से भी होगी वायरलैस चार्जिंग

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 12:30 PM (IST)

    एप्पल कंपनी आईफोन 8 में वायरलैस चार्जर दे सकता है, जो फोन को 15 फीट दूर से भी चार्ज कर सकेगा

    iPhone 8 में 15 फीट दूरी से भी होगी वायरलैस चार्जिंग

    नई दिल्ली। एप्पल कंपनी अपनी आइफोन फैमिली में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। आईफोन 8 नए डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस होगा। खबरों की मानें तो फोन का एकलौता बटन भी हटाया जा सकता है। हाल ही में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में एक खास फीचर भी होगा, जिसके जरिए यूजर के हाव-भाव से ही उनकी फोटो खींची जा सकेगी। अगर आपने Facial Recognition Feature को ऑन कर रखा है, तो आपका आईफोन आपके मुस्कुराने भर से ही आपकी फोटो खींच लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए आईफोन में होगा वायरलैस चार्जिंग फीचर:

    नए आइफोन में वायरलेस चार्जर होगा जो दूर से भी फोन को चार्ज कर सकेगा। एप्पल नए आइफोन के साथ दिए जाने वाले वायरलैस चार्जर का निर्माण कर रहा है। इस वायरलेस चार्जर की मदद से यूजर अपने फोन को 15 फीट दूर से भी चार्ज कर सकेगा।

    कहा जा रहा है कि आइफोन 8 में होम बटन को टच आईडी फिंगरप्रिंट के साथ स्क्रीन पर लगाया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि आइफोन 8 पूरी तरह से ग्लास बॉडी का बना होगा जो अब तक के सभी आइफोन से अलग होगी। टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार केजीआई सिक्योरिटी एनालिस्ट। मिंग ची कुओ ने कहा है कि डुअल कैमरे के साथ आ रहा यह फोन डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को भी सपोर्ट करेगा। कुओ का मानना है कि इस फीचर के लिए एप्पल अपने टेलीफोटो लेंस को फिर से डिजाइन करेगी।