Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Computex 2017 में लेटेस्ट AI तकनीक को किया गया पेश, 30 देशों की 1600 कंपनियों ने लिया हिस्सा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 01:01 PM (IST)

    Computex 2017 में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक नए सेक्शन के लिए पेश किया गया है

    Computex 2017 में लेटेस्ट AI तकनीक को किया गया पेश, 30 देशों की 1600 कंपनियों ने लिया हिस्सा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एशिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रदर्शनी Computex Taipei में इनोवेशन के क्षेत्र में एक नए सेक्शन के लिए रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेश किया गया है। ताइवान बाहरी व्यापार विकास परिषद के अध्यक्ष वाल्टर ये ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 30 देशों की 1600 कंपनियों ने हिस्सा लिया। साथ ही इस प्रदर्शनी में 178 देशों और 50,000 से ज्यादा विजिटर्स के शामिल होने की संभावना थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीसीए के उप सचिव प्रमुख ली चैंग ने बताया कि यह प्रदर्शनी TAITRA और Taipei कंप्यूटर एसोसिएशन द्वारा सह आयोजित की गई थी। इसमें रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए एक नया सेक्शन तैयार किया गया है। साथ ही दूसरा सेक्शन इंटरनेट ऑफ थिंग्स की एप्स के स्टार्ट-अप, गेम्स और वर्चुअल रिएलिटी आदि के लिए है। Efe न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख कंप्यूटर और रोबोटिक्स कंपनियों (इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, डेल, एआरएम, फॉक्सकॉन और टेस्ला) के अलावा, Computex 2017 में दुनियाभर की 217 उभरती हुई कंपनियों की भागीदारी है।

    कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, Lai Yang टेक्नोलॉजी कंपनी ने Robelf नाम का एक रोबोट पेश किया है जिसकी विशेषता बुजुर्गों और बच्चों की देखभाल करना है। इसके साथ ही यह ताइवान के औसत परिवार की जरुरतों का भी ध्यान रखेगा। इसी के साथ इस प्रदर्शनी में इस सेक्टर के लिए एक एग्जीबिशन और महत्वपूर्ण आईटी फोरम्स भी सम्मिलित हैं जो पब्लिक के लिए Taipei वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नंगंग एग्जीबिशन सेंटर और इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में 30 मई से 3 जून तक खुला होगा।

    यह भी पढ़ें:

    ट्राई सस्ते टैरिफ और प्रमोशनल ऑफर के लिए लेकर लाएगी विशेष नियम

    फ्लिपकार्ट समर सेल, सैमसंग से लेकर एप्पल पर मिल रहा 27000 रुपये तक का डिस्काउंट

    ब्रॉडबैंड मार्किट में रिलायंस जियो की एंट्री से होगा ग्राहकों को फायदा