Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब Made In India होगा आईफोन, बेंगलुरु में बनेगी एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 03 Feb 2017 01:00 PM (IST)

    कर्नाटक सरकार ने कंपनी के शुरुआती नि‍र्माण कार्य शुरू करने के प्रस्ताव का स्वागत कि‍या है। अब जल्द ही भारत में आईफोन बनने शुरु हो जाएंगे।

    अब Made In India होगा आईफोन, बेंगलुरु में बनेगी एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

    नई दिल्ली। एप्पल कंपनी बेंगलुरु में आईफोन का प्रोडक्शन करने जा रही है। अब जल्द ही आईफोन मेड इन इंडिया नाम से बिकने शुरु होंगे। खबरों की मानें तो यह एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जून में शुरु हो सकती है। कर्नाटक सरकार ने कंपनी के शुरुआती निर्माण कार्य शुरू करने के प्रस्ताव का स्वागत किया है। सरकार की तरफ की इसके लिए एक रिलीज भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि एप्प ल कंपनी बेंगलुरु में आईफोन की निर्माण यूनिट शुरू करना चाहती है। इससे कर्नाटक में आधुनिक तकनीक और सप्लाई चेन विकसित होगी, जो भारत के लिए काफी अच्छा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में होगा आईफोन का तीसरा असेंबली सेंटर:

    बेंगलुरु में एप्पल सेंटर बनने के बाद भारत आईफोन असेंबल करने वाला तीसरा ग्लोबल देश होगा। आईफोन असेंबल के लिए भारत तीसरा ग्लोबल देश होगा।

    इससे पहले कंपनी की सीईओ ने पिछले साल मई में हैदराबाद में न्यू डिजिटल मैप्स सेंटर खोलने शुरू किए था। यह सेंटर iPhone, iPad, Mac और एप्पल वॉच समेत कंपनी के और भी प्रोडक्ट्स के लिए मैप्स के डेवलपमेंट पर फोक्स करेगा। यूएस से बाहर एप्पस का पहला टेक्नोलॉजी सेंटर है।

    आपको बता दें कि आईफोन, आईपैड, आईपौड और मैक के पार्ट्स 28 देशों में थर्ड पार्टी द्वारा बनाए जाते हैं। इनके 766 सप्लायर्स हैं, जिसमें 346 चीन में हैं, 126 जापान में और 69 यूएस में हैं। इनमें से एक भारत में है, जो तमिलनाडू के श्रीपेरंबदुर में स्थित है। कुछ पार्ट्स अलग अलग जगह सब-असेंबल किए जाते हैं। जिसके बाद इन्हें एक साथ लाकर चीन या ब्राजील में असेंबल किया जाता है। एप्पल मैक यूएस, चीन और आयरलैंड में असेंबल किए जाते हैं। वहीं, आईपौड चीन में असेंबल किए जाते हैं।