Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में आईफोन की बिक्री बढ़ने से एप्पल की आय में हुई रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 12:30 PM (IST)

    अक्टूबर-दिसंबर 2016 तिमाही के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो, एप्पल आईफोन 7 की मांग बाजार में काफी मजबूत रही है

    भारत में आईफोन की बिक्री बढ़ने से एप्पल की आय में हुई रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी

    नई दिल्ली। एप्पल आईफोन की बिक्री में एक फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते बीती तिमाही में एप्पल की आय में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2016 तिमाही के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो, एप्पल आईफोन 7 की मांग बाजार में काफी मजबूत रही है। हालांकि, उसका लाभ 2.6 प्रतिशत घटकर 17.9 अरब डॉलर रहा है। इस समय कंपनी ने 78.4 अरब डॉलर कमाए हैं। अगर पिछले साल की इसी अवधि के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो उस समय कंपनी ने 75.9 अरब डॉलर कमाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच न्यूयॉर्क से एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसला भविष्य में एक बेहतर कदम साबित होगा। टिम कुक ने भारत में निवेश के फैसले को भी दोहराया है। साथ ही उन्होंने यह कहा कि भारत में नोटबंदी के बाद भी आईफोन की बिक्री काफी अच्छी रही है। जिसके चलते कंपनी की आय में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। टिम कुक ने कहा कि 'हमने भारत में इनवेस्ट करने का मन बना लिया है और यकीन मानिए ये बहुत अच्छी जगह है।' उन्होंने कहा कि, 'नोटबंदी ने पिछले कुछ समय में आर्थिक दवाब पैदा किया था। इसके बावजूद हमारी अच्छी आमदनी हुई, जिससे हम बेहद खुश हैं।

    दिल्ली की शोध कंपनी काउंटर प्वाइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में एप्पल की हिस्सेदारी 17.8 फीसदी रही है और उसने सैमसंग को पछाड़ दिया है क्योंकि उसकी बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 17.7 फीसदी रही है।