Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ने दिया Samsung को 70 लाख OLED स्क्रीन का ऑर्डर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 05:08 PM (IST)

    कंपनी ने सैमसंग को अपने नए iPhone के लिए 70 लाख OLED स्क्रीन्स का आर्डर दिया है

    Apple ने दिया Samsung को 70 लाख OLED स्क्रीन का ऑर्डर

    नई दिल्ली। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अपने नए आईफोन 8 में OLED स्क्रीन का इस्तेमाल करने वाली है। हालांकि, एप्पल ने इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी ने सैमसंग को अपने नए iPhone के लिए 70 लाख OLED स्क्रीन्स का आर्डर दिया है। खबरों के मुताबिक, एप्पल अपने नए आईफोन 8 के लिए OLED स्क्रीन को स्विच करना चाहता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईफोन 8 इसके पिछले मॉडल्स से काफी अलग हो सकता है। आईफोन 8 सैमसंग गैलेक्सी एज की तरह कर्व्ड डिस्पले के साथ आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, खबर यह भी आ रही हैं कि आईफोन 8 के 3 में से 1 मॉडल को OLED डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफोन 8 में iris स्कैनर और वायरलैस चार्जिंग भी दी जाएगी।

    पहले आए लीक्स के आधार पर आईफोन 8 में ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स:

    एप्पल आईफोन 8 के तीन मॉडल पर काम करेगा। सबसे बड़ी स्क्रीन वाला हैंडसेट 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। बाकि दो मॉडल में 4.7 और 5.5 इंच की स्क्रीन होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आईफोन में एल्यूमीनियम बैक कवर न होकर “glass sandwich” डिजाइन लिया जाएगा। इसी के साथ आईफोन 8 में OLED डिस्प्ले होगा। आईफोन के सबसे बड़े वर्जन में “wraparound” डिजाइन होगा। इसमें ग्लास के नीचे Touch ID मौजूद होगा। इसी के साथ एप्पल आईफोन 8 में facial recognition फीचर भी लेकर आ सकता है।

    गौरतलब है की कंपनी आईफोन 8 वायरलैस चार्जिंग की ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो पहले कभी देखी नहीं गई है। आईफोन 8 bezel less डिजाइन के साथ आने की आशंका है। जहां तक OLED डिस्प्ले की बात है, अभी यह साफ नहीं की एप्पल इस फीचर को तीनों वर्जन में लाएगा या इसे सिर्फ 5.8 इंच के सबसे बड़े वर्जन तक सीमित रखेगा। होम बटन डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड होगा। और बैटरी भी अन्य वेरिएंट की तुलना ज्यादा बड़ी होगी। डिवाइस में आईफोन 7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें,

    जियो को मात देने एयरटेल ने पेश किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

    Sony के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 8000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट, 23 MP कैमरा है खासियत

    जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन vs आइडिया vs बीएसएनएल, यहां मिलेगी हर ऑफर की जानकारी