Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल ने बताया कितनी कीमत पर बिकेगा मैकबुक प्रो और मैकबुक

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jun 2017 09:29 AM (IST)

    WWDC में लॉन्च किए गए नए प्रोडक्ट की भारतीय कीमतों से एप्पल ने पर्दा उठाया है

    एप्पल ने बताया कितनी कीमत पर बिकेगा मैकबुक प्रो और मैकबुक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कैलिफोर्निया के सैन जोस में हुई एप्पल की सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस में कंपनी ने कुछ नए वर्जन, नए फीचर्स और नए गैजेट्टस लॉन्चस किए हैं। कंपनी ने भारत में इन प्रोडक्ट्स की कीमतों से पर्दा उठाया है। कंपनी अपने भारतीय वेबसाइट को जल्द ही अपडेट करने की तैयारी में है। आइये आईपैड प्रो मॉडल, मैकबुक एयर, मैकबुक, मैकबुक प्रो और आईमैक की भारतीय कीमत पर एक नजर डालतें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपैड प्रो की भारत में कीमत

    कंपनी ने नए 10.5 इंच वाले आईपैड प्रो की शुरुआती कीमत 52,900 रुपये रखी है। इस डिवाइस के वाई-फाई मॉडल के 64 GB वेरिएंट की कीमत 52,900 से शुरू होगी। इस डिवाइस के 256 GB वाले मॉडल की कीमत 60, 900 रुपये और 512 GB मॉडल की 76,900 रुपये है। इसके अलावा वाई-फाई के साथ सेल्युलर वाले मॉडल की कीमत 11,000 रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है। इसके 64 GB मॉडल 63,900 रुपये, 256 GB मॉडल 71,900 रुपये और 512 GB मॉडल 87,900 रुपये होगी।

    इसके अलावा कंपनी के 12.9 इंच आईपैड प्रो मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस आईपैड को नए अवतार में पेश पेश करने की घोषणा की है, जिसमें डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाया जाएगा। 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो के वाई-फाई मॉडल के 64 GB वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपये, 256 GB वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये और इसके 512 GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये होगी। साथ ही इसके वाई-फाई के साथ सेल्युलर मॉडल के हर वेरिएंट के लिए यूजर को 11,000 रुपये अतिरिक्त दें होंगे।

    मैकबुक एयर की भारत में कीमत

    मैकबुक एयर के कीमत की अगर बात करें तो, कंपनी ने इस डिवाइस के स्पीड को बढ़ाया है। लेकिन इसके कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके 128 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 80,900 रुपये और 256 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 96,900 रुपये ही है।

    मैकबुक प्रो की भारत में कीमत

    कंपनी ने बिना टचबार वाले 13 इंच के मैकबुक प्रो की कीमत में कटौती की है। इस डिवाइस के सुरुँती कीमत अब 1,29,900 रुपये के बजाय 1,09,900 रुपये होगी। लेकिन इसके स्टोरेज में भी बदलाव किया गया है। कंपनी इस कीमत में यूजर को अब 256 GB की जगह 128 GB एसएसडी स्टोरेज उपलब्ध कराएगी। इसके 256 GB वेरिएंट की कीमत 1,26,900 रुपये रखी गई है। इसके अलावा कंपनी के 13 इंच के मैकबुक प्रो टचरबार मॉडल की कीमत में भी 1,000 रुपये कटौती की गई है। यानि कि, इसके 256 और 512 GB एसएसडी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,54,900 और 1,71,900 रुपये होगी।

    अब इसके टच बार वाला 15 इंच के मैकबुक प्रो की कीमत पर नजर डालें तो, यह डिवाइस 2,05,900 रुपये से शुरू होगी। इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत अब 2,000 रुपये कम हो गई है।

    मैकबुक की भारत में कीमत

    USB टाइप-C पोर्ट के साथ आने वाला 12 इंच का मैकबुक की कीमत में भी कटौती की गई है। इसके 256 GB एसएसडी वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये होगी, जो पहले 1,12,900 रुपये थी। इसके 512 GB एसएसडी मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये होगी, जो पहले 1,39,900 रुपये थी। मैकबुक को भी कैबी लेक प्रोसेसर का अपग्रेड दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    फास्ट इंटरनेट के इस दौर में, क्या आप जानते हैं 1G, 2G, 3G, 4G, 5G का मतलब

    सैमसंग ने गैलेक्सी J3, J5 और J7 2017 को अधिकारिक तौर पर किया पेश

    वोडाफोन ने पेश किए धमाकेदार ऑफर, मिल रहा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग

    comedy show banner
    comedy show banner