Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज लांच होगा एप्पल iphone7, जानें अब तक की सभी डिटेल्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 11:12 AM (IST)

    एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस आज लांच होने जा रहे हैं। इन फोन्स के साथ एप्पल वॉच 2 और फर्स्ट जनेरेशन एप्पल वॉच का बेहतर वर्जन भी लांच किया जाएगा

    नई दिल्ली। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस आज लांच होने जा रहे हैं। इन फोन्स के साथ एप्पल वॉच 2 और फर्स्ट जनेरेशन एप्पल वॉच का बेहतर वर्जन भी लांच किया जाएगा। भारतीय समयानुसान ये फोन रात 10.30 बजे करीब लांच किए जाएंगे। काफी समय से आईफोन 7 के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में आज हम आपको इन स्मार्टफोन्स के दमदार फीचर्स को बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन 7 में ये हो सकते हैं फीचर्स?

    नए आईफोन में किसी तरह का डिजाइन चेंज नहीं किया गया है लेकिन इसके फीचर्स अपग्रेडेड हैं। ये फोन बूस्ट-फोर्स तकनीक से लैस है जो कि मैकबुक के ट्रैकपैड जैसा काम करता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स एप्पल ए10 चिपससेट से लैस होंगे। आईफोन 7 में 2जीबी रैम दी गई होगी जबकि आईफोन7 प्लस में 3जीबी रैम दी गई होगी। इसके साथ ही आईफोन 7 में 4.7 इंच फुल एचडी डिस्पले दी गई होगी तो वहीं, आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच की क्यूएचडी डिस्पले दी गई होगी।

    दोनों ही फोन्स में 32 जीबी से ज्यादा स्टोरेज दी जाने की संभावना है और टॉप वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। कंपनी इन दोनों फोन्स के साथ 3.5एमएम एडप्टर का सपोर्ट देगी। इसके साथ ही कंपनी ने वॉटरप्रूफिंग तकनीक में भी काफी बदलाव किया है जो कि आईफोन 6एस से कही बेहतर है। ये फोन्स स्पेस ब्लैक और डीप ब्लू कलर में आ सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए जहां आईफोन 7 में ऑपटिकल इमेज स्टैबलाइजेशन फीचर दिया गया होगा तो वहीं, आईफोन 7 प्लस में डुअल रियर कैमरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    एप्पल वॉच 2 के फीचर्स:

    वहीं, एप्पल वॉच 2 की बात की जाए तो इसके भी डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा। बताया जा रहा है कि एप्पल वॉच 2 में 36 फीसदी बड़ी बैटरी, बिल्ट-इन जीपीएस सपोर्ट और बैरोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए होंगे। इसके अलावा फर्स्ट जनेरेशन एप्पल वॉच का अपग्रेडेड वर्जन लांच किया जाएगा।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस ब्रॉडबैंड की छप्परफाड़ स्पीड, मिलेगी 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड

    नहीं मिल पा रही रिलायंस जिओ 4जी सिम, तो इन स्टेप्स को करें फॉलो

    खुशखबरी! इस फोन की कीमत में हुई 4000 रुपये की कटौती, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी से है लैस