Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Apple ने चीन में स्मार्टफोन बिक्री में Xiaomi को पछाड़ा, Oppo बना नंबर वन: रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 01:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन बिक्री के मामले में शाओमी को पीछे छोड़ एप्पल पांचवे स्थान पर रही

    Apple ने चीन में स्मार्टफोन बिक्री में Xiaomi को पछाड़ा, Oppo बना नंबर वन: रिपोर्ट

    नई दिल्ली। चीन में साल 2016 में स्मार्टफोन की बिक्री के मुताबिक एप्पल ने शाओमी को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि 2016 में 4.49 करोड़ आईफोन्स की बिक्री हुई। वहीं, शाओमी के 4.15 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई। यह पहली बार हुआ है, जब एप्पल ने शाओमी को पीछे छोड़ा हो। शाओमी को पीछे छोड़ने के बाद भी एप्पल फोन की बिक्री में पांचवे स्थान पर रही है। अगर सबसे ज्यादा बिक्री की बात की जाए, तो ओप्पो ने पहले स्थान हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में हुआ आंकड़ों का खुलासा:

    मार्केट रिसर्च फर्म आईडीसी यानि इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन की तिमाही मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में ओप्पो ने कुल 7.84 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। जबकि साल 2015 में कंपनी ने कुल 3.54 करोड़ फोन बेचे थे। वहीं, 2015 में एप्पल ने 5.84 करोड़ आईफोन और शाओमी ने 6.4 करोड़ फोन की बिक्री की थी। इस आधार पर इस साल एप्पल की बिक्री में 23 फीसदी की और शाओमी की बिक्री में 36 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा अगर दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान की बात की जाए, तो हुआवे कंपनी 7.6 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं, वीवो तीसरे स्थान पर रही। 2016 में वीवो ने 6.9 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री की है।

    आईडीसी एशिया प्रशांत के क्लाइंट डिवाइस टीम के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक टे एक्स आयोहान ने एक बयान में कहा, "मोबाइल एप पर बढ़ती निर्भरता के कारण ग्राहक अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं। इससे 2016 की चौथी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री तेज हुई। छोटे शहरों में भी ग्राहकों की ऐसी ही मांग है, जहां ओप्पो और वीवो ने मध्यम श्रेणी के स्मार्टफोन्स की आक्रामक तरीके से बिक्री की।"

    यह भी पढ़े,

    कॉल ड्रॉप मामले को लेकर एयरेटल और जिओ के बीच छिड़ी जंग, दोनों ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

    चोरी हुए मोबाइल को वापस पाने के लिए वायरल हो रही इस Trick में है आधा सच, आधा झूठ

    अब स्मार्टफोन्स आएंगे बिना बॉर्डर वाले डिस्प्ले के साथ, देखें लुक, जानें आपको क्या होगा फायदा