अब स्मार्टफोन्स आएंगे बिना बॉर्डर वाले डिस्प्ले के साथ, देखें लुक, जानें आपको क्या होगा फायदा
स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही बेजल लैस डिस्पले वाले हैंडसेट लॉन्च किए जाएंगे
नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानि MWC 2017 से पहले ही LG अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 लॉन्च करने वाली है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें बेजल लैस डिस्पले दिया होगा। इसका मतलब यह है कि इस फोन को हाथ में लेकर यूजर को ऐसा लगेगा जैसे उसने सिर्फ फोन की स्क्रीन ही हाथ में ली हुई है। इस स्मार्टफोन लॉन्च के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं।
बाजार में दो बिना बॉर्डर की स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स होंगे मौजूद:
कुछ समय पहले ही शाओमी ने Mi Mix स्मार्टफोन लॉन्च किया था, यह एक लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन है। इसमें भी बेजल लैस डिस्पले दिया गया है। इसके बाद अब जल्द ही एलजी भी अपना फ्लैगशिप यानी G6 को बिना बॉर्डर वाली स्क्रीन के साथ बाजार में उतारने के लिए तैयार है। ऐसे में माना जा रहा है कि MWC 2017 से पहले दो बिना बॉर्डर वाले स्मार्टफोन बाजार में मौजूद होंगे। वहीं, खबरों की मानें तो इस इवेंट में कुछ और कंपनियां भी बेजल लैस डिस्पले वाला हैंडसेट लॉन्च कर सकती हैं।
बेजल लैस डिस्पले का फायदा और नुकसान:
इससे यूजर को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में भी अच्छे से वीडियो देखी जा सकेगी। चाहें स्मार्टफोन का साइज छोटा होगा, लेकिन स्क्रीन बड़ी ही लगेगी। वहीं, बॉर्डर न होने के चलते, फोन की स्क्रीन टूटने का खतरा भी रहेगा। बॉर्डर वाली स्क्रीन स्मार्टफोन के मुकाबले इसे ज्यादा सावधानी से इस्तेमाल करने की जरुरत है।
LG G6:
यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा। आपको बता दें कि एलजी जी5 में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। CNET पर एक तस्वीर जारी की गई है, जिसमें एक तरफ बिना बेजेल वाली बड़ी स्क्रीन नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ दिखाया गया है कि ये स्मार्टफोन आसानी से हाथ में फिट बैठ जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।