Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! अब मात्र 149 रुपये में 15 mbps का इंटरनेट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2016 03:29 PM (IST)

    अक्सर आपको अपने ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड के लिए खूब बिल भरने पड़ते होंगे, पर अब ऐसा नहीं होगा

    अक्सर आपको अपने ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड के लिए खूब बिल भरने पड़ते होंगे, पर अब ऐसा नहीं होगा| सरकार ने सस्ते दामों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए फाइबर ग्रिड प्रोजेक्ट के पहले चरण की शुरुआत कर दी। इस प्रोजेक्ट के मुताबिक, घरों में 149 रुपये की कीमत पर 15 एमबीपीएस का ब्रॉडबैंड कनेक्शन जबकि ऑफिस में 100 एमबीपीएस का इंटरनेट 999 रुपये प्रतिमाह की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, अब एकसाथ 200 लोगों को करें कॉल, वो भी बिलकुल फ्री!

    ऐसा आंध्र प्रदेश सरकार करने जा रही है| इस योजना के तहत आंध्र के विशाखापट्टनम में भारत के पहले 'एपी फाइबरनेट' ब्रॉडबैंड प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी। इस लांच के मौके पर सीएम नायडू ने कहा कि, डिजिटल बदलाव से ही समाज में सुधार और सतत विकास किया जा सकता है। हमारी सरकार का लक्ष्य डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत राज्य के हर घर में इंटरनेट पहुंचाना है।
    इस प्रोजेक्ट के तहत, अप्रैल से विशाखापट्टनम, श्रीकुलम और विजयनगरम जिले में सस्ते दामों में इंटरनेट कनेक्शन मिलना शुरू हो जाएगा। जुलाई 2016 तक पूरे राज्य में यह योजना सरकार द्वारा लागू कर दी जाएगी।