Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! बैकस्पेस बटन इस तरह से बन रहा कंप्यूटर हैकिंग का कारण

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2015 06:44 PM (IST)

    स ओएस वाले कंप्यूटर्स को महज एक की (बैकस्पेस) बटन दबाकर हैक किया जा सकता है

    यदि आपके पास भी लीनक्स ओएस वाला कंप्यूटर या लैपटॉप है तो जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि इस ओएस वाले कंप्यूटर्स को महज एक की (बैकस्पेस) बटन दबाकर हैक किया जा सकता है। लीनक्स कम्प्यूटर्स की इस बहुत बड़ी कमी का पता हाल ही में एक सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप ने लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 बार बैकस्पेस बटन दबाते ही हो जाता है ओपन
    शोधकर्ताओं के मुताबिक किसी भी लीनक्स आधारित कंप्यूटर को उसके बैकस्पेस key को 28 बार दबाकर ओपन किया जा सकता है।

    पढ़ें, 2015 में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 फोन, देखिए किसमें क्या खास है

    इस वर्जन में है कमी
    खबर के मुताबिक यह कमी लीनक्स के कंप्यूटरों में हैं जिन्हें 2009 में ग्रुब2 बूटलोडर के साथ उतारा गया था। इन लैपटॉप्स और कंप्यूटर्स को बैकस्पेस key से बहुत ही आसानी से हैक किया जा सकता है। हालांकि उबंटू, रेड हॉट तथा डेबियन ने इस कमी को दुरूस्त करने के लिए पेचेज जारी किए हैं जिनका इस्तेमाल कर आप इसे रोक सकते हैं।