Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2015 में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 फोन, देखिए किसमें क्या खास है

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2015 03:33 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं गूगल लिस्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सर्च किए Top 10 स्मार्टफोन्स के बारे में

    इस पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं गूगल लिस्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सर्च किए Top 10 स्मार्टफोन्स के बारे में। इससें आप यह पता कर सकते हैं कि इनमें आपका फेवरेट स्मार्टफोन है या नहीं-
    1. माइक्रोमैक्स यू यूरेका
    गूगल सर्च में इस साल इस फोन को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। कंपनी ने इस फोन को दिसंबर 2014 में लांच किया था। माइक्रोमैक्स के ब्रैंड यू का यह सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन था जिसे 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन और 13 मेगापिक्सल रियर तथा 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ उतारा गया। मार्केट में इसकी कीमत 8400 रुपये है। कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स की वजह से लोगों ने इस फोन को खूब सराहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2. एपल आइफोन 6एस
    एपल इस साल नए आइफोन के साथ आया है जिसे सितंबर में लांच किया गया था। इस फोन को 16जीबी, 64जीबी और 128 जीबी मैमोरी वैरिएंट्स में उतारा गया है। इसमें 4.7 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 12 मेगापिक्सल रियर तथा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 52987 रुपये है।

    3. लेनोवो के3 नोट
    2015 में गूगल पर सर्च किए स्मार्टफोन्स में इस का नंबर तीसरा रहा। इस फोन को कंपनी ने मार्च 2015 में लांच किया था। इसकी कीमत 9999 रुपये है। 4G कनेक्टिविटी, 5.5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल रियर तथा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी इसके खास फीचर्स हैं।

    4. लेनोवो ए7000
    लेनोवो के इस जबरदस्त हैंडसेट को मार्च में लांच किया गया था। अभी इसकी कीमत 9770 रुपये है। इस फोन में दिए गए 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 2जीबी रैम, 4जी, 1.5 ghz ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा तथा डॉल्बी साउंड इसके खास फीचर्स हैं।

    5. मोटारोला मोटो जी 3जनरेशन
    यह गूगल पर पांचवां सबसे ज्यादा सर्च किया गया स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस हैंडसेट को जुलाई में लांच किया था। यह फोन 8जीबी और 16जीबी वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके 8जीबी मॉडल की कीमत अभी 11999 रुपये है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 5 इंच की डिस्पले, 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4जी, ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

    6. माइक्रोमैक्स कैनवस सिल्वर 5
    कैनवस सीरीज के तहत इस साल आया यह सबसे शानदार बजट 4जी स्मार्टफोन रहा। कंपनी ने इसे 2जीबी रैम के साथ उतारा है। मार्केट में अभी इसकी कीमत 12999 रुपये है। इसमें 4.8 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

    7. सैमसंग गैलेक्सी जे7
    गैलेक्सी जे सीरीज के तहत इस साल जून में लांच हुआ यह सातवां सबसे ज्यादा सर्च किया गया फोन है। मार्केट में अभी इसकी कीमत 15099 रुपये है। इस 4जी फोन में 5.5 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन, 13 मेगपिक्सल रियर तथा 5 मेगपिक्सल फ्रंट फ्लैश कैमरा, 128 जीबी मैमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स खास हैं।

    8. मोटारोला मोटो एक्स प्ले
    जबरदस्त कैमरे वाले इस फोन को इसी साल जुलाई में लांच किया गया था। यह 16 जीबी और 32 जीबी मैमोरी वैरिएंट्स में उपलब्ध है। मार्केट में इसकी शुरूआती कीमत 18499 रुपये है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 21 मेगापिक्सल बैक कैमरा है, वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इस 4जी फोन में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन, 3630 एमएएच बैटरी तथा 128 जीबी मैमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।

    9. माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क
    इस साल अप्रैल में लांच हुआ यह शानदार बजट स्मार्टफोन है। अभी इस फोन की कीमत 6999 रुपये है। इस फोन में 4.7 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 8जीबी मैमोरी, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है।

    10. लेनोवो ए6000
    गूगल में 10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्मार्टफोन्स में इसका नंबर दसवां रहा। लेनोवो ब्रैंड का यह स्मार्टफोन जनवरी में लांच हुआ था। कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स के इस 4G फोन को लोगों ने खूब खरीदा। मार्केट में अभी इसकी कीमत 6880 रुपये है। इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मैमोरी, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा तथा 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।