Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया मोटो के इन स्मार्टफोन्स पर दे रही है 10000 रुपये तक का डिस्काउंट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2016 12:30 PM (IST)

    ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने न्यूत ईयर और क्रिसमस के मौके पर Moto G4 सीरीज के स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट दे रही है

    नई दिल्ली। अगर आपको Moto के स्मार्टफोन्स पसंद हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया न्यू ईयर और क्रिसमस के मौके पर Moto G4 सीरीज के स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इसके तहत Moto G4 , Moto G4 प्लस और Moto G4 प्ले स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर समेत कई ऑफर दिए जा रहे हैं। यह सेल 20 दिसंबर से शुरु हो चुकी है और जनवरी तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ऑफर?

    1. Moto G4 प्ले पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है। इस छूट के साथ मोटो जी4 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 21 दिसंबर तक ही सीमित है।

    2. यूजर्स को 22 दिसंबर से अमेजन पे वॉलेट में 1000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

    3. अगर ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर नया फोन लेते हैं, तो उन्हें 6,600 रुपये तक का डिस्काटउंट मिल सकता है।

    4. मोटोरोला मोटो जी4 (16 जीबी) पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    5. मोटो जी4 के 32 जीबी वेरिएंट पर भी 2,000 रुपये की छूट मिल रही है।

    6. अगर ग्राहक मोटो जी4 को एक्सचेंज ऑफर में लेते हैं तो उन्हें 8,550 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। ऐसे में डिस्काउंट और एक्सचेंज के बाद 16 जीबी वेरिएंट 1,949 रुपये और 32 जीबी 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    7. मोटोरोला मोटो जी4 प्लस के 16 जीबी वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है।

    8. मोटोरोला मोटो जी4 प्लस को अगर ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत लेते हैं, तो उन्हें 10,035 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

    ये भी हैं ऑफर?

    1. अगर ग्राहक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर केवल मोटो जी4 फोन खरीदने पर ही उपलब्ध है।

    2. क्रेडिट/डेबिट और नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा।

    3. इस कैशबैक कार्ड को अमेजन पर अगली खरीद के दौरान रिडीम किया जा सकता है।

    4. ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है।