Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन जॉब फेयर: कंपनी का 1 दिन में हजारों जॉब ऑफर करने का प्लान

    अमेजन अमेरिका में एक जॉब फेयर आयोजित करेगी, जिसमें कई नौकरियां ऑफर की जाएंगी

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 27 Jul 2017 03:50 PM (IST)
    अमेजन जॉब फेयर: कंपनी का 1 दिन में हजारों जॉब ऑफर करने का प्लान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अगले हफ्ते एक बड़ा जॉब फेयर आयोजित करने जा रही है जिसमें हजारों नौकरियां ऑफर की जाएंगी। यह नौकरी अमेरिका के दर्जनों वेयरहाउसेस के लिए दी जा रही हैं। इन जॉब्स में लोगों को बॉक्स को छांटना और पैक करना होगा। साथ ही उन्हें ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए शिप करने में भी मदद करनी होगी। 50,000 में से 40,000 नौकरी फुल टाइम होगी। जैसा की अमेजन ने इससे बताया था कि वो अगले साल के मध्य तक 1 लाख फुल टाइम वर्क्स की भर्ती करेगा। ऐसे में जॉब फेयर में जो भी नौकरी दी जाएंगी वो इसी संख्या में जोड़ी जाएंगी। जब बाजार में मौजूद बाकि की कंपनियां अपने स्टोर्स बंद कर रही हैं और लोगों को नौकरी से निकला रही हैं। उस समय अमेजन का यह कदम उसकी वृद्धि को दर्शा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉपिंग सीजन की तैयारी:

    जैसा कि सभी जानते हैं कि जल्द ही शॉपिंग सीजन शुरु होने वाला है। ऐसे में अमेजन पहले ही कर्मचारियों की भर्ती खत्म करना चाहता है। जबकि दूसरे रिटेलर्स शॉपिंग सीजन के अंतर्गत ही वर्क्स को हायर करते हैं। जॉब साइट ग्लासडोर के चीफ इकोनॉमिस्ट एंड्रीयू चैमबर्लिन ने कहा, “अमेजन द्वारा तुरंत दी जा रही नौकरियां बेहद आसामान्य है”। उन्होंने यह भी कहा कि अमेजन के बिजनेस में बढ़तरी और वर्क्स की कमी के चलते ही कंपनी जल्द ही कर्मचारियों को भर्ती करना चाहती है।

    श्रम विकास:

    अमेजन अपने बिजनेस के लिए पैसा निवेश करने के लिए जाना जाता है। इसमें नए वेयरहाउस या फुलफिलमेंट सेंटर खोलना और कर्मचारियों को नौकरी देना शामिल है। आपको बता दें कि अमेजन के फुल-टाइम और पार्ट-टाइम वर्कर 2011 में के अंत तक 56,000 थे जो बढ़कर पिछले साल 3,40,000 हो गए।

    यह भी पढ़ें:

    टेलिकॉम के बाद शुरू हुई फीचर फोन वॉर, अब एयरटेल लाएगा सस्ता 4G फीचर फोन

    रिलायंस जियोफोन लो बजट फोन बनाने वाली कंपनियों के लिए बना सिरदर्द

    सिंगल सिम सपोर्ट वाले जियो 4जी फीचर फोन की इस तरह होगी घर पर डिलीवरी