Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां जानिए वनप्लस 5 के बारे मेें वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 02:05 PM (IST)

    हम आपके लिए वनप्लस 5 से जुड़ी हर जानकारी लाएं हैं। अगर आपने कुछ मिस कर दिया है तो यहां आपको आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा

    यहां जानिए वनप्लस 5 के बारे मेें वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कई यूजर्स को भारत में वनप्लस 5 स्मार्टफोन के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार होगा। इस फोन के बारे में पिछले कुछ समय से कई खबरें सामने आईं हैं। चाहें वो इसकी स्पेसिफिकेशन्स से संबंधित हो या फिर इसके कलर वेरिएंट से। अब एक नई खबर के मुताबिक इस फोन को 550 यूरो यानि करीब 39,900 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस फोन के भारत में लॉन्च होने की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। यह फोन भारत में 22 जून को दस्तक देगा। ऐसे में आज हम आपको इस फोन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात बताने जा रहे हैं, तो अगर आपने पिछले दिनों इस फोन से जुड़ी कोई जानकारी मिस कर दी हो तो यहां आपको आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस 5 की लॉन्च डेट:

    वनप्लस 22 जून को अपना नया हैंडसेट भारत में लॉन्च करेगी। OnePlus 5 को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पेश किया जाएगा। इस बात की आधिकारिक घोषणा कंपनी ने कर दी है। कंपनी ने ट्विटर पर OnePlus 5 की टीजर इमेज और लॉन्च इवेंट की डिटेल्स पोस्ट की हैं। इस इमेज में कंपनी ने Focus on what matters टैगलाइन भी दी है। लॉन्च से पहले कंपनी सीईओ Pete Lau ने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स की जानकारी दी है।

    वनप्लस 5 की कीमत:

    एक लीक से से पता चला है कि फिनलैंड में OnePlus 5 की कीमत 550 यूरो यानि करीब 39,900 रुपये हो सकती है। खबरों की मानें तो, कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत इसके पिछले स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा होगी। तो चलिए आपको ये भी बता दें कि फोन की कीमत का पता कैसे चला। दरअसल, फिनलैंड में आयोजित किए गए एक सालाना म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान विजेताओं को OnePlus 5 स्मार्टफोन और फोन के लॉन्च इवेंट के 2 VIP पास दिए जाएंगे। यह जानकारी आधिकारिक वनप्लस फोरम में एक यूजर ने दी है। विजेताओं को प्राइस मनी के तौर पर 948 यूरो यानि करीब 68,700 रुपये दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 2 VIP पास की कीमत 398 यूरो यानि करीब 28,764 रुपये है। ऐसे में अगर कुल राशि में से VIP पास की कीमत घटा दी जाए तो बची हुई राशि वनप्लस 5 स्मार्टफोन की की कीमत होगी। जिसका मतलब है कि वनप्लस 5 की कीमत 550 यूरो (करीब 39,000 रुपये) हो सकती है।

    वनप्लस 5 Thinnest Flagship फोन:

    इससे पहले वनप्लस की सीईओ ने इस फोन से संबंधित एक पोस्ट को Weibo पर शेयर करते हुए कहा था कि OnePlus 5 स्मार्टफोन Thinnest Flagship phone होने वाला है। इसका मतलब इस फोन को स्लिम बॉडी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

    वनप्लस 5 की कलर डिटेल्स:

    कंपनी ने यूजर्स के OnePlus 5 के रिटेल बॉक्स को लेकर राय मांगी थी। इसके साथ ही कंपनी ने ट्विटर पर फोन के कलर वेरिएंट से संबंधित पोस्ट किया था। जिसमें कहा गया था, ''आपके अगले फोन का रंग क्या होना चाहिए?'' कंपनी ने इस ट्वीट में 5 का इस्तेमाल किया है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि कंपनी वनप्लस 5 के कलर वेरिएंट के बारे में ही बात कर रही है। इस पोस्ट में ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर तो साफ दिख रहा है लेकिन दूसरा कलर समझ पाना थोड़ा मुश्किल है।इससे पहले फोन को लेकर भी डिटेल्स लीक हुई थीं।

    कैमरा डिटेल्स हुई थीं लीक:

    हाल ही में कंपनी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिये नए स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि वनप्लस 5 के कैमरा को और खास बनाने के लिए वनप्लस DXO कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है। आपको बता दें कि DXO कंपनी कैमरा के सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है।

     

    वनप्लस 5 की स्पेसिफिकेशन्स:

    इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसे एंड्रायड नॉगट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई होगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी वी2.0 और टाइप-सी1.0 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    ये 5 एंड्रायड स्मार्टफोन्स आते हैं आपके बजट में, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी है खासियत

    ये कंपनियां दे रही हैं 1 जीबी 4जी डाटा रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, जानिए

    OnePlus 5 स्मार्टफोन के रेट हुए लीक, 22 जून को होगा लॉन्च

    comedy show banner
    comedy show banner