Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 5 एंड्रायड स्मार्टफोन्स आते हैं आपके बजट में, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी है खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jun 2017 06:15 PM (IST)

    बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हैं

    ये 5 एंड्रायड स्मार्टफोन्स आते हैं आपके बजट में, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी है खासियत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप एक बजट एंड्रायड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आपके लिए कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यूजर्स के लिए कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स वालें हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जो 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा, फुल एचडी डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, दमदार बैटरी और 4जी एलटीई फीचर से लैस हैं। सबसे अहम बात इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10,000 रुपये से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi Note 4:
    वेरिएंट्स: पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, कीमत- 9,999 रुपये
    दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, कीमत- 10,999 रुपये
    तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, कीमत- 12,999 रुपये

    फीचर्स: इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा।

    Lenovo K6 Power:
    कीमत- 9,999 रुपये

    फीचर्स: इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

    Motorola Moto G4 Play:
    कीमत- 7,999 रुपये

    फीचर्स: इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके साथ ही यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    Coolpad Note 5 Lite:
    कीमत: 8,199 रुपये

    फीचर्स: इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Micromax Evoke Note:
    कीमत- 9,499 रुपये

    फीचर्स: इसमें 2.5डी ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। है यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5पी लार्गन लेंस से लैस 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी VoLTE सपोर्ट इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    ये कंपनियां दे रही हैं 1 जीबी 4जी डाटा रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, जानिए

    OnePlus 5 स्मार्टफोन के रेट हुए लीक, 22 जून को होगा लॉन्च

    नई तकनीक बताएगी कितनी बची है बीमार की जिंदगी
     

    comedy show banner
    comedy show banner