Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल बंद कर सकती है अपनी 3जी सर्विस, 2जी और 4जी सेवा रहेगी जारी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Nov 2017 10:30 AM (IST)

    आने वाले 3 से 4 वर्षों में एयरटेल के 3जी यूजर्स को झटका लग सकता है। कंपनी इस सर्विस को बंद करने की तैयारी कर रही है

    एयरटेल बंद कर सकती है अपनी 3जी सर्विस, 2जी और 4जी सेवा रहेगी जारी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल आने वाले 3 से 4 वर्षों में अपने 3जी नेटवर्क को बंद कर सकती है। 3जी बंद होने के बाद कंपनी केवल 2जी और 4जी सेवाएं ही प्रदान करेगी। खबरों की मानें तो कंपनी 3जी नेटवर्क से जुड़े स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4G सेवाओं के लिए कर सकती है। यह जानकारी एयरटेल की तरफ से साझा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का क्या है कहना?

    एयरटेल के प्रबंध निदेशक व सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, कंपनी 3जी पर फिलहाल कुछ भी खर्च नहीं कर रही है। हमारा मानना है कि आने वाले 3 से 4 वर्षों में यह सर्विस 2जी के मुकाबले तेजी से बंद हो जाएगी। ऐसा इसलिए भी हैं क्योंकि भारत में 50 फीसद फीचर फोन्स शिप किए जा रहे हैं जिनमें 2जी सर्विस ही इस्तेमाल की जा सकती है।”

    एयरटेल 4जी तकनीक में कर रही है निवेश:

    गोपाल विट्टल ने बताया कि कंपनी अपने नेटवर्क की डाटा क्षमता को बढ़ाने के लिए 4जी तकनीक में निवेश कर रही है। कंपनी 3जी सर्विस के 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड को 4जी सर्विस के लिए इस्तेमाल करेगी। कंपनी के पास कुछ पुरानी प्योर 3जी रेडियो यूनिट्स हैं जिन्हें रिप्लेस करने की जरुरत है। इसमें कुछ समय लग सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ टेलिकॉम कंपनियों ने मॉर्डन 3जी इक्यूपमेंट्स इंस्टॉल किए हैं जो 4जी सर्विस को सपोर्ट करते हैं। 

    कैसे रहे भारती एयरटेल के नतीजे?

    सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल को 343 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में उसे 1,461 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल हुआ था। कंपनी के ऑपरेटिंग फ्री कैश फ्लो में भी 87 फीसद की भारी गिरावट देखने को मिली है। इस बार सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग कैश फ्लो सिर्फ 520 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल यह 4,179 करोड़ रुपये था। वहीं, अगर आय की बात करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 104 फीसद घटकर 21,777 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले फाइनेंशियल इयर की दूसरी तिमाही में कंपनी को 24,650 करोड़ की आय हुई थी।

    यह भी पढ़ें:

    वोडाफोन और बीएसएनएल ने पेश किए नए ऑफर्स, मिल रहा 299 रु में 84GB डाटा

    घर की सुरक्षा से आपके मनोरंजन तक का ख्याल रखते हैं ये टेक डिवाइस

    GST का दिखेगा असर, सस्ते होंगे फ्रिज, वाशिंग मशीन और बहुत कुछ

     

    comedy show banner
    comedy show banner