Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन और बीएसएनएल ने पेश किए नए ऑफर्स, मिल रहा 299 रु में 84GB डाटा

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Nov 2017 03:09 PM (IST)

    299 रु में यह कंपनी अपने यूजर्स को 84GB डाटा के साथ दे रही है अनलिमिटेड कॉलिंग। जानें कौन-से यूजर्स उठा पाएंगे फायदा ...और पढ़ें

    Hero Image
    वोडाफोन और बीएसएनएल ने पेश किए नए ऑफर्स, मिल रहा 299 रु में 84GB डाटा

    नई दिल्ली(जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनियों द्वारा नए प्लान लॉन्च करने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है| इसी क्रम में वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए डाटा और अनलिमिटेड कालिंग प्लान पेश किया है। वोडाफोन के इस प्लान की कीमत 299 रुपये है। इसी के साथ बीएसएनएल ने भी अपने ग्राहकों के लिए 500 प्रतिशत  अधिक डाटा मिलने वाला डाटा प्लान पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वोडाफोन का 299 रुपये वाला प्लान?

    वोडाफोन का यह प्लान बंगाल सर्किल में उन ग्राहकों के लिए है जो मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिए वोडाफोन नेटवर्क में शामिल होंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसके अंतर्गत यूजर्स को 3G/4G डाटा और अनलिमिटेड कालिंग मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने 493 रुपये का प्लान भी पेश किया है। इसमें यूजर्स को 84GB डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

    BSNL का 'लूट लो' ऑफर:

    यूजर्स लूट लो ऑफर का फायदा 225 रुपये, 325 रुपये, 525 रुपये, 725 रुपये, 799 रुपये, 1,125 रुपये और 1,525 रुपये वाले प्लान में उठा सकते हैं। यह सभी प्लान पोस्टपेड प्लान है। इन सभी प्लान में यूजर्स को अब अतिरिक्त डाटा का लाभ मिलेगा। इन प्लान में क्रमशः 500 MB, 500MB, 3GB, 7GB, 15GB, 30GB, 60GB और 90GB डाटा की सुविधा मिलेगी। साथ ही, इस डाटा में किसी तरह की स्पीड लिमिट नहीं है। जैसा कि हम सभी जानते हैं बीएसएनएल ने अभी तक 4G नेटवर्क की सुविधा नहीं दी है, जबकि बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियां 4G कनेक्शन दे रही हैं। आपको बता दें कि, यूजर्स इस ऑफर का लाभ 1 नवंबर यानी कि आज से उठा सकते हैं। बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक आरके मित्तल ने एक प्रेस बयान में कहा, ''हम अपने ग्राहकों को ज्यादा किफायती और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

    यह भी पढ़ें:

    GST का दिखेगा असर, सस्ते होंगे फ्रिज, वाशिंग मशीन और बहुत कुछ

    BSNL ने पेश किया लूट लो ऑफर, मिल रहा 500 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा

    20000 रुपये से कम में ये हैं अक्टूबर 2017 के बेहतरीन स्मार्टफोन्स