Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रेल किराये के दामों में करें हवाई सफर, 15 अगस्त तक सिर्फ 1199 रुपये में कीजिए हवाई सैर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 11:17 AM (IST)

    15 अगस्त आने को है, ऐसे में अलग-अलग कंपनियां आकर्षक ऑफर लेकर आ रही है| इसी क्रम में एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की तरफ से 15 अगस्त यानी इंडिपेंडेंस डे के मौके पर खास ऑफर्स दिए जा रहे

    15 अगस्त आने को है, ऐसे में अलग-अलग कंपनियां आकर्षक ऑफर लेकर आ रही है| इसी क्रम में एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की तरफ से 15 अगस्त यानी इंडिपेंडेंस डे के मौके पर खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसमें 9 से 15 अगस्त के बीच टिकट बुक करवाने वाले को भारी छूट मिलेगी। एयरइंडिया की मानें तो यह उनका अब तक का सबसे बेस्ट ऑफर है। डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 1199 रुपये से 3799 रुपये तक का किराया है। जबकि विदेश यात्रा के लिए 15999 रुपये से 49999 रुपये तक का किराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 9 से 15 अगस्त के बीच टिकट बुक करवाने वाले को भारी डिस्काउंट मिलेगा। डोमेस्टिक फ्लाइट पर सबसे कम किराया 1199 रुपये है जबकि विदेश यात्रा के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट 15999 रुपये है। इस ऑफर के तहत जो भी घरेलू फ्लाइट की टिकट बुक करवाएगा वह 22 अगस्त से 30 सितंबर के बीच सफर कर सकता है और विदेश जाने वालों को 15 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच जाने का मौका मिलेगा। हर जगह का किराया अलग-अलग है। वेबसाइट www.airindia.in पर जाकर बाकी जगहों के बारे में अधिक जानकारी ली जा सकती है।

    ध्यान रहे की यह ऑफर 9 से 15 अगस्त के बीच टिकट बुक करवाने पर ही मिलेग। घरेलू टिकट की बुकिंग करवाने वाले यात्री 22 अगस्त और 30 सिंतबर 2016 के बीच कर सफर कर पाएंगे। विदेश के लिए टिकटों की बुकिंग पर 15 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच मुसाफिरों को जाने को मिलेगा। यानी इस ऑफर के तहत मिलनेवाले टिकटों पर आप इसी अवधि के बीच घरेलू या अंतरराष्ट्रीय सफर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    जल्दी करें, सैमसंग एचटीसी लाइफ के स्मार्टफोन्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

    एक बग के कारण 90 करोड़ क्वालकॉम एंड्रायड यूजर्स की सुरक्षा को खतरा, आसानी से हैक हो सकती हैं डिटेल्स

    खुशखबरी! एचपी यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस

    comedy show banner
    comedy show banner