Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दी करें, सैमसंग एचटीसी लाइफ के स्मार्टफोन्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 10:55 AM (IST)

    अब त्योहारों का मौसम आ रहा है और अपने साथ कई बढ़िया ऑफर भी ला रहा है| अब आपको तो पता ही होगा की त्योहारों के आगमन से पहले ही कई ऑनलाइन साइट्स यूजर्स के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आती है

    अब त्योहारों का मौसम आ रहा है और अपने साथ कई बढ़िया ऑफर भी ला रहा है| अब आपको तो पता ही होगा की त्योहारों के आगमन से पहले ही कई ऑनलाइन साइट्स यूजर्स के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आती है| इसी क्रम में अगर आप मोबाईल लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि 50 प्रतिशत तक का है! तो आइए नजर डालते हैं इन 10 शानदार ऑफर्स पर जिनपर आपको मिलेगा बंपर डिस्काउंट-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- लाइफ वॉटर 7

    इस फोन पर 41% का डिस्काउंट मिल रहा है| इस फ़ोन को अब आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं|

    स्पेसिफिकेशन्स :

    5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले

    ऑक्टा कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर

    2जीबी रैम

    16 जीबी इंटरनल मैमोरी

    एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप हाइब्रिड

    डुअल सिम

    13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

    फिंगरप्रिंट स्कैनर

    3000 mAh बैटरी

    2- एचटीसी डिजायर 620जी

    इस फोन को डिस्काउंट के बाद 7,969 रुपये में खरीदा जा सकता है|

    स्पेसिफिकेशन्स:

    5 इंच एचडी डिस्प्ले

    1.7 ऑक्टा कोर मीडिया टेक एमटी6592 प्रोसेसर

    1जीबी रैम

    8जीबी इंटरनल मैमोरी

    एंड्रायड 4.4, एचटीसी सेंस 6 यूआई ओएस

    डुअल सिम

    8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

    2100mAh बैटरी

    3- लाइफ विंड 5

    इस फोन पर आपको 27% ऑफ मिल रहा है| इसे अब आप 5,950 रुपये में खरीद सकते हैं|

    स्पेसिफिकेशन्स :

    5 इंच एचडी एलसीडी डिस्प्ले 294पीपीआई

    1GHz क्वाड कोर एमटीके 6735पी प्रोसेसर

    1जीबी रैम

    8 जीबी इंटरनल मैमोरी

    माइक्रोएसडी स्लॉट ड्यूल माइक्रो सिम

    8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

    2000mAh बैटरी

    3- पैनासॉनिक एलुगा एल2

    इस हैंडसेट पर 40% डिस्काउंट मिल रहा है| इसे अब आप 6,289 रुपये में खरीद सकते हैं|

    स्पेसिफिकेशन्स:

    5.5 इंच डिस्प्ले

    1.2GHz स्नैपड्रैगन क्वाड कोर प्रोसेसर

    ड्यूल सिम

    8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

    2500mAh बैटरी

    4- सैमसंग टाईजन जेड3

    इस फोन पर आपको 37% ऑफ मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 5,590 रुपये है|

    स्पेसिफिकेशन्स:

    5इंच एचडी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले

    1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर

    1जीबी रैम

    8जीबी रोम

    डुअल सिम

    8 एमपी कैमरा, 5 एमपी फ्रंट कैमरा

    2600mAh बैटरी

    यह भी पढ़े,

    एक बग के कारण 90 करोड़ क्वालकॉम एंड्रायड यूजर्स की सुरक्षा को खतरा, आसानी से हैक हो सकती हैं डिटेल्स

    खुशखबरी! एचपी यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस

    क्या! 100 फीसदी कैशबैक और धमाकेदार डिस्काउंट पर पाएं गैजेट्स, LeMall for All लाया दिल जीतने वाले ऑफर