Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! वनप्लस 2 पर मिल रहा है 6900 रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ रही है। इस दौर में कई ऐसे स्मार्टफोन लांच किए जा रहे हैं जो तकनीकी आधार पर एक कदम आगे हैं। ऐसा ही एक फोन लांच हुआ था जिसका नाम था वनप्लस 2

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2016 12:40 PM (IST)

    टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ रही है। इस दौर में कई ऐसे स्मार्टफोन लांच किए जा रहे हैं जो तकनीकी आधार पर एक कदम आगे हैं। ऐसा ही एक फोन लांच हुआ था जिसका नाम था वनप्लस 2, जी हां, ये फोन लोगों का काफी पंसद आ रहा था। कुछ लोगों ने इसे खरीदा तो कुछ लोगों ने इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें इसकी कीमत ज्यादा लगी। लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लाएं हैं जिसे सुनकर आप बेहद खुश हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वनप्लस 2 पर कंपनी भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस फोन पर 31 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इस फोन को महज 16,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 22,999 रुपये है। इसका मतलब इस फोन पर पूरे 6900 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। क्या हुआ दंग रह सुनकर, अरे ये सच हैं। चलिए आपको इस ऑफर की पूरी जानकारी दे देते हैं।

    पढ़े, जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में कदम रखेगा वनप्लस 3 का सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट

    कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

    1- इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट infibeam पर जाना होगा।

    2- इसके बाद सर्च ऑप्शन में OnePlus 2 Unboxed (SandStone Black) (64GB) टाइप करना होगा।

    3- अब आपके सामने जो पहला ऑफर दिया होगा उसपर क्लिक करें।

    4- यहां से आप इस फोन को महज 16,099 रुपये में खरीद सकते हैं।

    इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं इससे आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ऑफर दिया गया है।
    http://www.infibeam.com/Mobiles/oneplus-2-unboxed/P-mobi-14009489044-cat-z.html#variantId=P-mobi-9345384840

    तो देर किस बात की है जल्दी कीजिए और इस ऑफर का लाभ उठाइए।

    पढ़े, अब अमेजन प्राइम के साथ उठाएं किसी भी ऑर्डर पर फ्री और फास्ट डिलीवरी का मजा

    वनप्लस2 के फीचर्स:

    वनप्लस2 में यूएसबी टाइप-सी ने इसे खास बना दिया था। इसकी स्क्रीन 5.5इंच फुल एचडी (1080x1920)पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। ये फोन गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3जीबी/4जीबी रैम से लैस है। इसके साथ इस फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 430 जीपीयू दिया गया है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट उपलब्ध है। इस फोन का रियर कैमरा 13 एमपी लेजर ऑटोफोकस और ओआईएस से लैस है तो वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यही नहीं, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो एक समय में 5 प्रिंटस को स्टोर कर सकता है। इतना ही नहीं बैटरी 3300 एमएएच है।