Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 48000 रैनसमवेयर अटैक की घटनाएं आई सामने: क्विक हील टेक्नोलॉजी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 16 May 2017 06:27 PM (IST)

    क्विक हील टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक संजय काटकर ने कहा, “48,000 से MS-17- 010 शैडो ब्रोकर, WannaCry ransomware को भारत में फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं

    भारत में 48000 रैनसमवेयर अटैक की घटनाएं आई सामने: क्विक हील टेक्नोलॉजी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने देश में करीब 48,000 से ज्यादा रैनसमवेयर अटैक के प्रयासों का पता लगाया है। इनमें से ज्यादातर घटना पश्चिम बंगाल में सामने आई हैं। क्विक हील टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक संजय काटकर ने कहा, “48,000 से MS-17- 010 शैडो ब्रोकर, WannaCry ransomware को भारत में फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। हमारा अनुमान यह है कि यह हमला किसी विशेष उद्योग पर नहीं बल्कि कई उद्योगों में व्यापक तौर पर फैला हुआ है, खासतौर से उन उद्योगों में जो ऑनलाइन जुड़े हुए हैं”।

    पुणे स्थित एक कंपनी ने बताया कि करीब 60 फीसद मैलवेयर WannaCry ransomware अटैक उद्योगों पर हुए हैं। जबकि 40 फीसद अटैक व्यक्तिगत ग्राहकों पर हुए हैं। साथ ही यह भी बताया है कि पिछले कुछ दिनों में 700 से जयादा ग्राहकों ने मालवेयर हमलों से सबंधित कॉल किए हैं। आपको बता दें कि इस वायरस का प्रभाव 150 देशों के वैश्विक स्तर पर पड़ा है। इस लिस्ट में टॉप 5 शहर कोलकाता, दिल्ली, भुवनेश्वर, पुणे और मुंबई हैं। कंपनी ने दावा किया है कि ransomware वायरस को सिस्टम्स में से सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। आपको बता दें कि जो डेस्कटॉप और सर्वर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं उन पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि जिन सिस्टम्स में इस वायरस के लिए अपडेट नहीं दिए गए हैं वो WannaCry ransomware से प्रभावित हुए थे। भारतीय कंप्यूटर वैश्विक रुप से हुए रैनसमवेयर वायरस के हमले से प्रभावित होने से बच गए हैं। इसकी वजह भारत सरकार की ओर से किए गए सुरक्षा उपाय प्रमुखता से शामिल हैं। यूरोपियन लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी Europol के मुताबिक, 150 देशों में 2 लाख से ज्यादा कंप्यूटर्स इस वायरस से प्रभावित हैं। वहीं भारत के केरल, आंध्र प्रदेश, तमिल नाडू और गुजरात में इसकी केवल कुछ घटनाएं ही देखी गई हैं।

    यह भी पढ़ें:

    आईफोन 7 पर अमेजन इंडिया दे रहा 20000 रुपये का धमाकेदार ऑफर

    Ransomware अटैक ने ग्लोबल वर्ल्ड का दिखाया डार्क साइड, क्या हैं कारगर उपाय

    शाओमी नोट 4 को बताया अपने सेगमेंट का बेस्ट फोन, नंबर वन बने रहने का कंपनी ने किया दावा