Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन 7 पर अमेजन इंडिया दे रहा 20000 रुपये का धमाकेदार ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 16 May 2017 05:04 PM (IST)

    इस फोन पर ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है। आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक आईफोन 7 को 4,197 रुपये प्रति महीना की 12 ईएमआई देकर खरीद सकते हैं

    आईफोन 7 पर अमेजन इंडिया दे रहा 20000 रुपये का धमाकेदार ऑफर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर इन दिनों कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन की चल रही सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप आईफोन 7 खरीदना चाहते हैं तो हम आपको एक जबरदस्त ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट पर 13,001 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसे 46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आईफोन 7 के इस वेरिएंट की वास्तविक कीमत 60,000 रुपये है। इसके साथ ही 7,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वो इस फोन को 39,999 रुपये में खरीद पाएंगे। यही नहीं, इस फोन पर ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है। आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक आईफोन 7 को 4,197 रुपये प्रति महीने की 12 ईएमआई देकर खरीदै जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल आईफोन 7 के फीचर्स:

    एप्पल आईफोन 7 ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आता है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर लेंस और क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि नई इमेज प्रोसेसिंग तकनीक की मदद से कैमरा बेहतर और ज्यादा तेजी से तस्वीरें लेगा। आईफोन 7 नए ए10 फ्यूजन 64-बिट क्वाड कोर चिप से लैस हैं। इसके साथ ही स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    शाओमी नोट 4 को बताया अपने सेगमेंट का बेस्ट फोन, नंबर वन बने रहने का कंपनी ने किया दावा

    फ्लिपकार्ट बिग 10 सेल: गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन पर मिल रहा 42000 रुपये का ऑफर

    आइडिया इस सिंतबर पेश करेगा VoLTE सर्विस, 25 मिलियन यूजर्स को जोड़ेगा अपने साथ