Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब बिना पुलिस की मदद के खोज निकालें कहां है आपका अनजान कॉलर

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2016 03:58 PM (IST)

    अनजान नंबर से कॉल आ रहा है तो ऐसे करें नंबर ट्रेस

    क्या आपको अनजाने नंबर्स से कॉल आता है। क्या आप उस कॉल की लोकेशन का पता लगाना चाहते हैं। कई बार हम अनजान कॉल्स को ब्लैक लिस्टेड कर देते हैं, तो कई बार पुलिस से कॉन्टेक्ट करते हैं, लेकिन देखा गया है कि अक्सर पुलिस भी मदद करने से मना कर देती है और हमारी परेशानी ज्यों की त्यों ही रह जाती है। ऐसे में इन अनजान कॉल्स का पता लगाने के लिए हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। जी हां, एक ऐसा तरीका, जिससे आप उस अनजान कॉलर की लोकेशन तक पहुंच सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपको कौन और कहां से कॉल कर रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे अनजान कॉलर्स की लोकेशन ट्रेस की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, एंड्रायड स्मार्टफोन की 8 कॉमन परेशानियां और उनका समाधान

    ऐसे करें अनजान कॉलर को ट्रेस
    1- सबसे पहले आपको trace.bharatiyamobile.com नाम की साइट पर जाना होगा।
    2- वहां आपको मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए ऑप्शन मिलेगा। उस बॉक्स में आप 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर एंटर कर दीजिए, जिससे आपको कॉल्स आ रहे हैं।
    3- नंबर एंटर करने के बाद खोजने के विकल्प पर टैप कीजिए।
    4- ऑप्शन को टैप करते ही अब आपके सामने उस नंबर की सारी इंफोर्मेशन आ जाएगी।

    तो देखा आपने, ये तरीका कितना आसान है। अब आपको अनजान कॉल्स से परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए। आपकी परेशानी हल हो जाएगी।