Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खो गया फोन... ऐसे करें रिमोट से लॉक

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2016 03:26 PM (IST)

    फोन के कहीं छूट जाने पर क्‍या करेंगे आप... निश्‍चित ही उसमें आपके निजी मैसेज, फोटोज व अन्‍य जानकारियां होंगी, ऐसे में अपनाएं ये उपाय-

    ऑफिस के वॉशरूम में, दुकान के बिलिंग काउंटर पर, ऑटोरिक्शा में व अन्य कई ऐसे जगह हैं जहां हम अपना मोबाइल फोन भूल कर छोड़ आते हैं। और यदि ऐसा होता है तो फिर आंखों से नींद गायब हो जाती है क्येांकि उसमें आपके प्राइवेट फोटोज व मैसेजेस तो होंगे ही और किसी के हाथ लग जाने पर तो आपके बारे में सारी जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो इस तरह की किसी दुर्घटना के लिए आपके पास है एक बेहतर उपाय। इस उपाय को अपनाकर आप अपने फोन को कहीं से भी रिमोट के जरिए लॉक कर सकेंगे।

    इसके लिए आपको निम्न बातों को फॉलो करना है-

    - एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन में एप्स मेन्यु में जाकर गूगल सेटिंग्स को खोलें।

    - सिक्योरिटी पर क्लिक करें

    - 'Remotely locate this device' को स्विच ऑन करें और रिमोट लॉक व इरेज टैब को एक्ट’वेट करें।

    इन ऑप्शंस के इनेबल होते ही वेब ब्राउजर पर गूगल अकाउंट का उपयोग कर अपने फोन को लॉक कर सकते हैं।

    इसके लिए गूगल में लॉग इन करें और गूगल सर्च पेज पर लिखें ‘find my phone’

    गूगल के जरिए फोन का लोकेशन हासिल कर आप उसे लॉक कर सकते हैं और रिमोट की मदद से डाटा को इरेज कर सकते हैं।

    पाकिस्ता न में गूगल ने लांच किया यूट्यूब का लोकल वर्जन